पाकिस्तान ने 9/11 हमलों के बाद अमरीका का साथ देकर बड़ी भूल की : इमरान खान

Edited By Pardeep,Updated: 24 Sep, 2019 08:10 AM

pakistan made a big mistake by supporting america after 9 11 attacks imran khan

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान ने 9/11 हमलों के बाद अमरीका का साथ देकर बड़ी भूल की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों को वह वायदा नहीं करना चाहिए था, जिसे वे पूरा नहीं कर सकी। खान ने यहां विदेश संबंधों की परिषद (सी.एफ.आर.) में...

न्यूयॉर्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान ने 9/11 हमलों के बाद अमरीका का साथ देकर बड़ी भूल की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों को वह वायदा नहीं करना चाहिए था, जिसे वे पूरा नहीं कर सकी। खान ने यहां विदेश संबंधों की परिषद (सी.एफ.आर.) में यह भी कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कम-से-कम यह उम्मीद करते हैं कि वह भारत से कश्मीर से कफ्र्यू हटाने का आग्रह करे।

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को रद्द कर भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव, शिमला समझौते और अपने खुद के संविधान को दरकिनार किया है। वह संयुक्त राष्ट्र से कश्मीर में अपनी भूमिका निभाने को कहेंगे। पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाने की कोशिश करता रहा लेकिन भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को रद्द किया जाना उसका ‘आंतरिक मामला’ है। 

पाकिस्तान ने 11 सितम्बर 2001 को अमरीका में अलकायदा के हमलों के बाद आतंकवाद के खिलाफ जंग में अमरीका का साथ देकर बड़ी भूल की। उन्होंने तत्कालीन सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ द्वारा अमरीका का साथ देने के फैसले की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि पिछली सरकारों को वह वायदा नहीं करना चाहिए था, जिसे वे पूरा नहीं कर सकी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!