भारत के खिलाफ PAK आर्मी ने बनाया एेसा गाना, खूब हो रहा वायरल

Edited By ,Updated: 09 Feb, 2017 01:46 PM

pakistan military released sangbaaz song for kashmiri stone pelters

पाकिस्तान हमेशा कश्मीर का राग अलापते रहता है।लेकिन इस बार पाकिस्तान आर्मी ने कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ एक गाना लॉन्च किया है।इस वीडियो ...

इस्लामाबाद:पाकिस्तान हमेशा कश्मीर का राग अलापते रहता है।लेकिन इस बार पाकिस्तान आर्मी ने कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ एक गाना लॉन्च किया है।इस वीडियो में कश्मीर के उन लोगों की तारीफ की गई है जो भारत के सुरक्षा बल के जवानों पर पत्थर फेंकते हैं। 


5 फरवरी को इस गाने को लॉन्च करते हुए @OfficialDGISPR के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया।ISPR यानी इंटर पब्लिक रिलेशन्स पाकिस्तान की आर्मड फोर्स के लिए जनसंपर्क का काम करती है।वीडियो के साथ लिखा था,‘पांच फरवरी…कश्मीरियों के लिए हम एकजुट हैं।कश्मीर में हो रहा अत्याचार रुकना चाहिए।’गौरतलब है कि पाकिस्तान द्वारा 1990 से 5 फरवरी को कश्मीर एकजुटता दिवस मनाया जाता है।

क्या है गाने में ? 
4 मिनट की वीडियो में लोगों को पत्थर फैंकते दिखाया गया है।गाने में गायक कहता है कि भारत कश्मीर के लोगों की आंखें छीन सकता है लेकिन उन आंखों में पल रहे सपने को खत्म नहीं कर सकता।‘हम लेकर रहेंगे आजादी’ वाले नारे का भी गाने में इस्तेमाल किया गया है।

इंडिया जा-जा कश्मीर से निकल जा।मेरी जन्नत मेरे घर से निकल जा।

कश्मीर में नहीं मिला समर्थन 
कश्मीर के लोगों द्वारा भी गाने को सपोर्ट नहीं किया जा रहा।कश्मीर के सीनियर पत्रकार बशीर मंजर ने ट्विटर पर लिखा,‘पाकिस्तान द्वारा पत्थर फैंकने वाले लोगों का महिमा मंडन बेहद घटिया है।वह देश हमेशा चाहता है कि कश्मीर में लाशों का ढेर लगा रहे।शर्मनाक।’बरमुला के एसएसपी इम्तियाज हुसैन ने भी इसको बेहद घटिया बताया।उन्होंने ट्विटर पर लिखा,‘पाकिस्तान चाहता है कि हमारे बच्चे ऐसे ही लड़ाई लड़ते-लड़ते मर जाएं।’


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!