पाकिस्तान का बाल-बाल कर्जदार, 10 महीनों में लिया 13 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक ऋण

Edited By Tanuja,Updated: 26 May, 2022 05:05 PM

pakistan over usd 13 billion debt incurred in 10 months

राजनीतिक और आर्थिक संकट से घिरा पाकिस्तान गले तक कर्ज में डूबा हुआ है। पाकिस्तान में विकास प्रगति को लेकर विश्व बैंक की रिपोर्ट ने चौंकाने...

इस्लामाबादः राजनीतिक और आर्थिक संकट से घिरा पाकिस्तान गले तक कर्ज में डूबा हुआ है। पाकिस्तान में विकास प्रगति को लेकर विश्व बैंक की रिपोर्ट ने चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं। बेहिसाब महंगाई ने पाकिस्तान के गरीबों को और अधिक बदहाल कर दिया है।  लोग दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए परेशान हैं। गरीब लोग अपनी कुल आय का पचास फीसद हिस्सा खाने-पीने की चीजों पर खर्च कर रहे हैं।

 

रिपोर्ट में बताया गया है कि मौजूदा वित्त वर्ष में स्थिति और भी खराब होने वाली है। कर्ज में डूबे पाकिस्तान की वित्तीय हालत संभलने के आसार नहीं हैं।  देश  करीब 34 फीसद आबादी प्रतिदिन मात्र 3.2 डालर (करीब 240 रुपये) की आय पर जी रही है। विश्व बैंक का कहना है कि नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के नए वित्त मंत्री मिफ्ताह इसामिल बेतहाशा बढ़ती महंगाई पर काबू करने की भीषण चुनौती का सामना कर रहे हैं। यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा आर्थिक संकट है। अपनी अर्थव्यवस्था को संभालने में पाकिस्तान की विफलता उसकेअपने कार्यों का एक अप्रिय परिणाम है क्योंकि देश ने पहले 10 महीनों (जुलाई-अप्रैल 2021-22) में कई वित्तपोषण स्रोतों से  पूरे वित्तीय वर्ष के लिए विदेशी वाणिज्यिक बैंकों से 2.623 अरब अमरीकी डालर सहित 13.033 अरब अमरीकी डालर का विदेशी ऋण लिया है।

 

आर्थिक मामलों के प्रभाग (EAD) ने सोमवार को डेटा जारी किया जो दर्शाता है कि देश को अप्रैल 2022 में कई वित्तपोषण स्रोतों से 262.14 मिलियन अमरीकी डालर की भारी राशि प्राप्त हुई। हालांकि, अप्रैल बैंड के दौरान विदेशी वाणिज्यिक बैंकों से कोई राशि उधार नहीं ली गई थी। रिपोर्टों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020-21 की इसी अवधि (जुलाई-अप्रैल) के दौरान बाहरी प्रवाह 10.195 बिलियन अमरीकी डालर था, जिसमें विदेशी वाणिज्यिक बैंकों से 3.246 बिलियन अमरीकी डालर शामिल थे, जबकि बजटीय राशि 12.233 बिलियन अमरीकी डालर थी।

 

सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 14.088 बिलियन अमरीकी डॉलर की विदेशी सहायता का अनुमान लगाया है, जिसमें 13.871 बिलियन अमरीकी डॉलर का ऋण और 217.44 मिलियन अमरीकी डॉलर का बहुपक्षीय और द्विपक्षीय स्रोतों से अनुदान शामिल है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) भी शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऋण की कुल प्राप्ति बहुपक्षीय से 4.050 बिलियन अमरीकी डालर, द्विपक्षीय से 485.97 मिलियन अमरीकी डालर, विदेशी वाणिज्यिक बैंकों से 2.623 बिलियन अमरीकी डालर, बांड जारी करने से 2.041 बिलियन अमरीकी डालर और सऊदी अरब से सावधि जमा में 3 बिलियन अमरीकी डालर है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!