पाक की नापाक चाल: दिवाली पर लंदन में भारत विरोधी मार्च की तैयारी ,मेयर ने की निंदा

Edited By shukdev,Updated: 20 Oct, 2019 07:23 PM

pakistan plans anti india march in london on diwali on kashmir issue

लंदन के महापौर (मेयर) सादिक खान ने अगले रविवार दिवाली के दिन कश्मीर मुद्दे पर भारत विरोधी मार्च निकाले जाने की योजना की निंदा की है। साथ ही, पाकिस्तानी मूल के खान ने कहा कि इससे ब्रिटेन की राजधानी में विभाजन और गहरा होगा। उन्होंने आयोजकों एवं इसमें...

लंदन: लंदन के महापौर (मेयर) सादिक खान ने अगले रविवार दिवाली के दिन कश्मीर मुद्दे पर भारत विरोधी मार्च निकाले जाने की योजना की निंदा की है। साथ ही, पाकिस्तानी मूल के खान ने कहा कि इससे ब्रिटेन की राजधानी में विभाजन और गहरा होगा। उन्होंने आयोजकों एवं इसमें शामिल होने वाले संभावित प्रदर्शनकारियों से विरोध मार्च रद्द करने की अपील की है। लंदन महानगर पुलिस के मुताबिक इस प्रस्तावित मार्च के लिए अनुमति मांगी गई है और इसमें 5 हजार से 10 हजार प्रदर्शनकारियों के शामिल होने का अनुमान है। 

ब्रिटिश प्रधाानमंत्री के आवास डाउनिंग स्ट्रीट के पास रिचमंड टेरेस से लेकर भारतीय उच्चायोग तक मार्च निकाले जाने की योजना है। लंदन एसेंबली के सदस्य एवं भारतीय मूल के नवीन शाह के पत्र के जवाब में खान ने अपने पत्र में कहा, ‘मैं दिवाली के पावन अवसर पर भारतीय उच्चायोग के नजदीक तक विरोध मार्च निकालने की योजना की सख्त निंदा करता हूं।' 

PunjabKesari
खान ने 18 अक्टूबर को लिखे पत्र में कहा,‘यह मार्च ऐसे वक्त में लोगों के बीच विभाजन को सिर्फ बढ़ाएगा, जब सभी लंदनवासियों को एकजुट होने की जरूरत है। इसलिए मैं मार्च के आयोजकों और इसमें शामिल होने पर विचार करने वालों से इसे रद्द करने की अपील करता हूं।' उन्होंने कहा कि उनका कार्यालय मार्च के दौरान निगरानी सुनिश्चित करने के लिए स्कॉटलैंड यार्ड (लंदन महानगर पुलिस) के साथ मिलकर काम कर रहा है। खान ने लिखा, ‘आप जानते हैं कि ऐसे मार्च पर रोक लगाने का अधिकार गृहमंत्री के पास है न कि एक लंदन के महापौर के तौर पर मेरे पास। इसलिए मैं आपके पत्र की एक प्रति गृहमंत्री प्रीति पटेल, महानगर पुलिस आयुक्त क्रेसिडा डिक को भेज रहा हूं ताकि वे मेरी चिंताओं के अनुरूप इसपर विचार कर सकें। 

PunjabKesari
शाह ने अपने पत्र में 15 अगस्त को भारतीय उच्चायोग के सामने भारतीय मूल के लोगों और पाकिस्तानी मूल के लोगों के बीच हुई झड़पों का जिक्र किया था। इस बारे में खान ने कहा,‘ मैं समझ सकता हूं कि क्यों कई ब्रिटिश भारतीय इतने चिंतित हैं। भारतीय उच्चायोग के सामने पिछली बार हुए प्रदर्शनों से कई लोग डरे हुए हैं। मैं सभी लंदनवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि किसी भी गैरकानूनी गतिविधि के लिए पुलिस जिम्मेदार होगी।' उल्लेखनीय है कि इस मार्च में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कथित राष्ट्रपति सरदार मसूद खान और प्रधानमंत्री राजा मुहम्मद फारूक हैदर खान के भी शामिल होने की संभावना है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!