पाकिस्तान चुनाव: वोटों की गिनती जारी, इमरान खान की पार्टी सबसे आगे

Edited By shukdev,Updated: 26 Jul, 2018 05:43 AM

pakistan poll ends counting begins

पाकिस्तान की नैशनल असेंबली और चार प्रांतीय असेंबली के सदस्यों के चुनाव के लिए बुधवार शाम वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो गई। उल्लेखनीय है कि 70 साल के इतिहास में दूसरी बार पाकिस्तान में लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हस्तांतरण के लिए चुनाव हो रहा है। देशभर के...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ( PTI) अन्य दलों की तुलना में काफ़ी आगे चल रही है और उसे 112 सीटों पर बढ़त हासिल है। 
PunjabKesari
जियो टीवी के अनुसार 272 सीटों पर हुए चुनावों में से 263 के रुझान मिले हैं जिसमें इमरान की पार्टी PTI भ्रष्टाचार मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) से काफी आगे निकल गई है। 
PunjabKesari
नवाज की पार्टी को 70 सीटों पर बढ़त है। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) 42 पर आगे है। 54 सीटों पर निर्दलीय और मुत्ताहिदा मजलिस ए अमल (MMA) को बढ़त है। इमरान खान मियांवली में बढ़त बनाए हुए हैं। PPP के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी लरकाना में आगे चल रहे हैं। PPP की नफीसा शाह खैरपुर में और खुर्शीद शाह सुक्कूर में आगे हैं। 
PunjabKesari
मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चला। मतदान से जुड़ी हिंसा और क्वेटा में मतदान केंद्र के बाहर हुए विस्फोट में 35 लोगों की मौत हुई। इनमें से 31 लोगों की मौत क्वेटा विस्फोट में हुई। विस्फोट में कई अन्य घायल भी हुए।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में कुल चार प्रांत हैं। पंजाब, बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और सिंध। इन चारों प्रांतों में चुनाव हो रहे हैं। नेशनल असेंबली में 272 खुली और 70 आरक्षित सीटें हैं। चुनाव सिर्फ खुली यानी प्रत्यक्ष सीटों के लिए हो रहा है। इस चुनाव में एक अन्य दल भी जोर-आजमाइश कर रहा है। इस पार्टी का नाम है मुत्तहिदा म‍जलिस-ए-अमल (MMA)।
PunjabKesariनेशनल असेंबली की 272 और चार प्रांतीय विधानसभाओं की 577 सीटों के लिए मतदान हुआ है। कुल 10 करोड़ 59 लाख 55 हजार 409 मतदाता हैं जिनमें से 59224263 पुरुष और 46731146 महिला मतदाता हैं। चुनाव में मुख्य मुकाबला PTI और PML-N के बीच माना जा रहा है। वैसे कुल 30 राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!