पाकिस्तान को मिली चीन निर्मित कोरोना वैक्सीन की 15.5 लाख खुराक

Edited By Tanuja,Updated: 21 Jun, 2021 03:43 PM

pakistan received 15 5 lakh doses of covid vaccine from china

पाकिस्तान को रविवार को चीन निर्मित कोविड रोधी टीके की 15.5 लाख खुराकें मिली हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए ...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया गया है। इस बीच  पाक को रविवार को चीन निर्मित कोविड रोधी टीके की 15.5 लाख खुराकें मिली ।  राष्ट्रीय कमान एवं नियंत्रण केंद्र पाकिस्तान (NCOC) ने कहा कि पाकिस्तान ने सिनोवैक टीके खरीदे थे और टीकों की खेप पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन के विमान से इस्लामाबाद और कराची लाई गई।

 

NCOC ने कहा, “ चीन ने पाकिस्तान को टीके की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष उपाय किए हैं।'' उसने कहा कि 20-30 लाख खुराकों की अन्य खेप आगामी हफ्तों में चीन से आएगी। योजना मंत्री और एनसीओसी के प्रमुख असद उमर ने ट्वीट किया कि पिछले हफ्ते 23 लाख से ज्यादा टीके लगाये गये हैं और 3,32,877 टीके प्रतिदिन लगाने की दर रही।

 

इस बीच राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1050 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद मामलों की कुल संख्या 9,48,268 पहुंच गई हैं जबकि इस अवधि में 37 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 21,977 पहुंच गई है। देश में संक्रमण दर 2.56 प्रतिशत है तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या 33,972 हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!