पाकिस्तान के साथ दोस्ती बढ़ा रहा रूस ! दोनों देशों के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने लिया बड़ा संकल्प

Edited By Tanuja,Updated: 30 Oct, 2024 02:07 PM

pakistan russia vow to deepen defence cooperation

पाकिस्तान और रूस के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने मंगलवार को मुलाकात की तथा दोनों देशों ने सुरक्षा एवं रक्षा क्षेत्रों में अपने सहयोग को मजबूत करने का संकल्प लिया...

International Desk: पाकिस्तान और रूस एक दूसरे के साथ संबंधों को बढ़ा रहे हैं जो भारत के लिए खतरे की घंटी हो सकते हैं। रूस के उप रक्षा मंत्री कर्नल जनरल अलेक्जेंडर वी. फोमिन के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय रूसी प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के दौरे पर है। मंगलवार 29 अक्तूबर को रूसी उप रक्षा मंत्री ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान की तीनों सेनाओं के प्रमुखों से अलग-अलग मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों ने सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया। रूसी शीर्ष सैन्य अधिकारियों का ये दौरा कजान में ब्रिक्स सम्मेलन के कुछ दिनों बाद हो रहा है, जहां पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा था।

 

रूस की मेजबानी वाले सम्मेलन में पाकिस्तान को न्यौता तक नहीं दिया गया था।  पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर)' द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के साथ बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय सुरक्षा और आपसी हितों के मुद्दे पर चर्चा की, जिसमें द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाना भी शामिल है।" जनरल मुनीर ने रूस के साथ पारंपरिक रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता दोहराई। बयान में कहा गया, ‘‘बैठक में संयुक्त सैन्य अभ्यास और पीएएफ उपकरणों के लिए तकनीकी सहायता के माध्यम से मौजूदा संबंधों को मजबूत करने के नए तरीकों पर भी चर्चा की गई।''  

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!