पाकिस्तान: सईद ने मिल्ली मुस्लिम लीग के लिए शुरू किया प्रचार

Edited By Pardeep,Updated: 06 May, 2018 09:42 PM

pakistan saeed launches campaign for milli muslim league

पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफीज सईद ने मिल्ली मुस्लिम लीग के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। यह पार्टी जमात उद दावा का सियासी अंग है। अमेरिका ने पिछले महीने मिल्ली मुस्लिम लीग ( एमएमएल ) को विदेशी आतंकवादी...

लाहौर: पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफीज सईद ने मिल्ली मुस्लिम लीग के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। यह पार्टी जमात उद दावा का सियासी अंग है। 

अमेरिका ने पिछले महीने मिल्ली मुस्लिम लीग ( एमएमएल ) को विदेशी आतंकवादी संगठनों की फहरिस्त में डाल दिया था और कहा था कि प्रतिबंधित लश्कर - ए - तैयबा के सदस्य एमएमएल का नेतृत्व कर रहे हैं और तथाकथित यह पार्टी अपने बैनरों और पर्चों में खुले आम सईद की तस्वीर लगा रही है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ( ईसीपी ) ने एमएमएल को पंजीकृत नहीं किया है। 

सईद ने शनिवार को हारूनाबाद में एमएमएल की पहली चुनावी सभा को संबोधित किया और लोगों से पार्टी के लिए वोट मांगे। इस मौके पर सेना के पूर्व महानिदेशक मोहम्मद कायिा - उल - हक के बेटे इजाका - उल - हसन भी मौजूद थे। सईद ने कहा कि पाकिस्तान के दुश्मन देश में संगठनों के बीच टकराव चाहते हैं ताकि वे अपना दुष्ट मनसूबा हासिल कर सकें। 

उसने कहा , ‘‘ हमें उनका ( दुश्मनों का ) एजेंडा नाकाम करने के लिए एकजुट होना है।’’ सईद ने पाकिस्तान सरकार से भारत के प्रति अपनी नीति को बदलने की मांग की। एमएमएल की प्राथमिकताओं को बताते हुए लश्कर - ए - तैयबा के संस्थापक ने पुष्टि की कि उसका संगठन जमात - उद - दावा एमएमएल के बैनर तले 2018 का आम चुनाव लड़ेगा।      

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!