पाक के बस चालक का बेटा संभालेगा ब्रिटेन गृह मंत्रालय की कमान

Edited By Tanuja,Updated: 01 May, 2018 09:19 AM

pakistani origin mp sajid javid appointed new uk home minister

: प्रवासियों के निर्वासन को लेकर संसद को गुमराह करने के आरोपों से घिरे   ब्रिटेन के गृह मंत्री अंबर रूड के इस्तीफा देने के चंद घंटों के बाद एक पाकिस्तानी बस चालक के बेटे ने ब्रिटिश गृह मंत्रालय की कमान संभाल ली...

लंदन: प्रवासियों के निर्वासन को लेकर संसद को गुमराह करने के आरोपों से घिरे   ब्रिटेन के गृह मंत्री अंबर रूड के इस्तीफा देने के चंद घंटों के बाद एक पाकिस्तानी बस चालक के बेटे ने ब्रिटिश गृह मंत्रालय की कमान संभाल ली । वर्ष 1960 के दशक में ब्रिटेन से आकर बसे  पाकिस्तानी   मूल के सांसद साजिद जावेद को ब्रिटेन में उनके समुदाय, स्थानीय सरकार एवं आवासीय मंत्री के कैबिनेट पद से पदोन्नत करके गृह मंत्री की नई जिम्मेदारी दी गई है। 

पूर्व निवेश बैंकर जावेद (48) ब्रिटिश कैबिनेट में अहम पद की जिम्मेदारी संभालने वाले दक्षिण एशियाई मूल के पहले सांसद बने हैं।  वह ब्रोम्सग्रोव से कंजरवेटिव पार्टी के सांसद हैं और ब्रिटिश सरकार में पहले भी व्यापार एवं संस्कृति मंत्रालय की बागडोर संभाल चुके हैं। डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में कहा कि महारानी ने साजिद जावेद, सांसद को गृह विभाग का मंत्री नियुक्त करने की मंजूरी दी।

 उनकी नियुक्ति को तथाकथित 'विंडरश' प्रकरण से पैदा स्थिति से निपटने के तरीके के रूप में देखा जा रहा है।  यह प्रकरण नागरिकता संबंधी दस्तावेजों की कमी को लेकर जमैका से आए राष्ट्रमंडल नागरिकों से अनुचित व्यवहार को प्रकाश में लेकर लाया था।  जावेद ने 'द संडे टेलीग्राफ' में लिखा, 'जब मैंने कुछ विषयों के बारे में सुनना और पढ़ना शुरू किया तो मैं सच में चिंता में था. इसने मुझ पर तुरंत प्रभाव छोड़ा। मैं दूसरी पीढ़ी का प्रवासी हूं व मेरे माता-पिता विंडरश पीढ़ी की तरह इस देश में आए थे। ' 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!