पाक का पॉपकॉर्न बेचने वाला बना सोशल मीडिया पर हीरो, कर दिखाया अजब कारनामा

Edited By Tanuja,Updated: 06 May, 2019 04:24 PM

pakistani popcorn seller built his own plane

पाकिस्तान में एक पॉपकॉर्न बेचने वाले व्यक्ति ने अपना खुद का विमान बना कर हैरान कर दिया है। अपनी इस खोज के लिए ये शख्स सोशल मीडिया पर हीरो बन गया है...

पेशावरः पाकिस्तान में एक पॉपकॉर्न बेचने वाले व्यक्ति ने अपना खुद का विमान बना कर हैरान कर दिया है। अपनी इस खोज के लिए ये शख्स सोशल मीडिया पर हीरो बन गया है। खुद पाकिस्तान वायु सेना ने उसकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। मुहम्मद फैयाज (32) की इस कहानी ने देश के लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। ऐसे देश में जहां उसके जैसे लोगों की शिक्षा तक पहुंच बहुत कम है और वे अवसरों के लिए संघर्ष कर रहे हैं वहां फैयाज की यह सफलता उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है।
PunjabKesari
फैयाज ने अपनी पहली उड़ान के बारे में कहा, ‘‘मैं सचमुच हवा में था। मुझे कुछ और महसूस ही नहीं हो रहा था।'' फैयाज ने टीवी क्लिप्स और ऑनलाइन ब्लूप्रिंट देखकर विमान बनाना सीखा। पाकिस्तान में वैज्ञानिक चमत्कार की कई कहानियां रहीं है। 2012 में एक इंजीनियर ने कहा था कि उन्होंने एक ऐसी कार का आविष्कार किया है जो पानी में भी चल सकती है। हालांकि, बाद में वैज्ञानिकों ने उसकी कहानी का पर्दाफाश कर दिया था। लेकिन फैयाज ने जोर दिया कि उसने उड़ान भरी और वायु सेना ने भी उसके दावे को गंभीरता से लिया है।
 

वायु सेना के प्रतिनिधि कई बार उससे मिलने आ चुके हैं और यहां तक कि उन्होंने उसके काम की प्रशंसा करते हुए एक सर्टिफिकेट भी दिया है। मध्य पंजाब प्रांत के ताबुर गांव में तीन कमरे के उसके घर के बरामदे में खड़े विमान को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। फैयाज ने कहा कि बचपन से ही उसका सपना वायु सेना में शामिल होने का था लेकिन पिता की मृत्यु के बाद उसे स्कूल की पढ़ाई छोड़नी पड़ी और अपनी मां तथा पांच छोटे भाई-बहनों का पेट भरने के लिए काम करना पड़ा।
PunjabKesari
इन सबके बावजूद विमान उड़ाने का उसका जुनून बरकरार रहा और आखिरकार उसने अपने सपनों को पंख लगा दिए। फैयाज ने अपना सपना पूरा करने के लिए दिन में पॉपकॉर्न बेचकर और रात में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करके एक-एक पाई बचाई। उसने नेशनल जियोग्राफिक चैनल के एयर क्रैश इन्वेस्टिगेशन के एपिसोड देखकर विमान बनाने की जानकारी जुटाई। फैयाज ने दावा किया कि उसके दोस्तों ने एक छोटी-सी सड़क को अवरुद्ध करने में उसकी मदद की जिसका इस्तेमाल फरवरी में उसने विमान उड़ाने की पहली कोशिश में रनवे के रूप में किया। उसने गांववालों के सामने अपने इस कारनामे का प्रदर्शन करने के लिए 23 मार्च पाकिस्तान दिवस का दिन चुना।
PunjabKesari
लेकिन फैयाज विमान उड़ा पाता उससे पहले पुलिस वहां पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसका विमान जब्त कर लिया गया। उसने कहा, ‘‘मुझे लगा जैसे मैंने दुनिया का सबसे खराब गुनाह किया हो। मुझे अपराधियों के साथ बंद करके रखा गया।'' अदालत ने उसे 3,000 रुपए का जुर्माना लगाकर रिहा कर दिया। स्थानीय पुलिस थाने के अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने फैयाज को इसलिए गिरफ्तार किया था क्योंकि उसका विमान सुरक्षा के लिहाज से खतरा था। अधिकारी जफर इकबाल ने कहा, ‘‘विमान उसे लौटा दिया गया।'' फैयाज को सोशल मीडिया पर काफी ख्याति मिल रही है उसे देशवासी ‘‘हीरो'' तथा ‘‘प्रेरणा'' बता रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!