पाकिस्तानियों को नहीं रहा अपने PM पर भरोसा, इमरान के विदेशी दौरे बैन करने की उठी मांग

Edited By vasudha,Updated: 27 Sep, 2019 11:49 AM

pakistanis no longer trust their pm imran khan

कश्मीर मुद्दे को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर फजीहत कराने के बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमारन खान अपने ही घर में घिरते दिखाई दे रहे हैं। विपक्षी पार्टी उनके विदेशी दौरों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं...

नेशनल डेस्क: कश्मीर मुद्दे को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर फजीहत कराने के बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमारन खान अपने ही घर में घिरते दिखाई दे रहे हैं। विपक्षी पार्टी उनके विदेशी दौरों पर रोक लगाने की मांग कर रही हैं। 

PunjabKesari

पाकिस्तान में विपक्ष की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का कहना है कि इमरान खान विदेशों में जाकर अपने ही देश के खिलाफ बोल रहे हैं, जिससे देश को घाटा हो रहा है। प्रधानमंत्री को विदेश भेजना एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। वो वैश्विक मंच से पाकिस्तान के खिलाफ ही बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे देश का मजाक बन रहा है। 

PunjabKesari

पीपुल्स पार्टी के सेनेटर मुस्तफा नवाज खोखर ने कहा कि इमरान खान दुनिया में पाकिस्तान का पक्ष रखने की बजाय अपने मुल्क के खिलाफ ही बोल रहे हैं। अमेरिका के दौरे पर उन्होंने कहा कि आर्मी और आईएसआई ने अलकायदा को ट्रेंनिंग दी। इससे पहले इमरान ने ईरान के दौरे पर कहा था कि पाकिस्तान एक आतंकवादियों का देश है। ऐसे में उनके विदेश में भाषण देने और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर बैन लगना चाहिए। 

PunjabKesari

बता दें कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री बेजनजीर भुट्टो की पार्टी है। वर्तामान इस पार्टी के अध्यक्ष उनके बेटे बिलावल भुट्टो हैं। इमरान लगातार कश्मीर मुद्दे को विश्वस्तर पर उठाने की जुगत में लगे हैं। हालांकि, अब तक इस मुद्दे पर उन्हें कहीं से भी समर्थन नहीं मिला है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!