पनामा पेपर केस: नवाज के खिलाफ आरोप तय करने की प्रक्रिया स्थगित

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Oct, 2017 04:27 PM

panama paper case suspending the process of fixing allegations against nawaz

पनामा पेपर केस में पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फिलहाल रात देते हुए उनके खिलाफ पनामा  भ्रष्टाचार के आरोप तय किए जाने की प्रक्रिया आज स्थगित कर दी...

इस्लामाबाद: पनामा पेपर केस में पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फिलहाल रात देते हुए उनके खिलाफ पनामा  भ्रष्टाचार के आरोप तय किए जाने की प्रक्रिया आज स्थगित कर दी । शरीफ (67) अपने और अपने परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के तीन मामलों में अदालती सुनवाई के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच जवाबदेही अदालत में पेश हुए।सुनवाई के दौरान उनके वकील ख्वाजा हैरिस ने दलील दी कि आरोप तय किए जाने की प्रक्रिया से पहले मामले के सभी आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश होना होगा।

शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता मोहसिन शाहनवाज रांझा ने एक घंटे से अधिक समय तक चली सुनवाई के बाद मीडिया को बताया कि आरोप तय किए जाने की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोप तय किया जाना अभी लंबित है और इस पर आगामी   9 अक्तूबर  को सुनवाई की जाएगी। अदालत ने शरीफ की बेटी मरियम, बेटों-हुसैन और हसन तथा दामाद मोहम्मद सफदर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए और उन्हें सुनवाई की अगली तारीख पर तलब किया।

शरीफ इस मामले में इससे पहले 26 सितंबर को जवाबदेही अदालत में पेश हुए थे। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर मामले में गत 28 जुलाई को शरीफ को पद के अयोग्य घोषित किया था और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) को शरीफ तथा उनके परिवार और वित्त मंत्री इसहाक डार के खिलाफ भ्रष्टाचार और धनशोधन के आरोपों में मामला दर्ज करने का आदेश दिया था. शरीफ के परिवार ने कहा है कि आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!