विमान में भिड़े यात्री, नीदरलैंड्स ने भेज दिए ल़ड़ाकू विमान

Edited By Tanuja,Updated: 07 Oct, 2018 12:01 PM

passengers clash in plan nederland send fighter air craft

आबूधाबी से एम्सटर्डम के लिए रवाना हुए विमान में यात्रियों की झड़प से हड़कंप मच  गया। हंगामे की की खबर मिलते ही  नीदरलैंड्स की वायुसेना ने  किसी संभावित खतरे को देखते हुए अपने दो एफ-16 लडा़कू विमानों को रवाना कर दिया...

न्यूयार्कः आबूधाबी से एम्सटर्डम के लिए रवाना हुए विमान में यात्रियों की झड़प से हड़कंप मच  गया। हंगामे की की खबर मिलते ही  नीदरलैंड्स की वायुसेना ने  किसी संभावित खतरे को देखते हुए अपने दो एफ-16 लडा़कू विमानों को रवाना कर दिया।   हालांकि मामला केवल कुछ यात्रियों के बीच लडा़ई का निकला, जिसे विमान के क्रू ने संभाल लिया था। 

एक अधिकारी के मुताबिक, अपनी सीट पर वापस जाने का निर्देश देने पर 29 वर्षीय अमेरिकी यात्री भड़क गया। देखते-देखते विवाद बढ़ गया। हालांकि केबिन क्रू और अन्य यात्री मिलकर उस अमेरिकी युवक को संभालने में सफल रहे। इस झड़प में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई और दो यात्रियों की आंखें काली पड़ गई। 

घटना के तुरंत बाद विमान को शिफोल एयरपोर्ट पर उतारा गया, जहां पुलिस ने अमेरिकी युवक को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में अधिकारियों ने पाया कि वह मानसिक असंतुलन का शिकार है। इसके बाद उसे एक मनोचिकित्सा संस्थान में भेज दिया गया। अधिकारी ने एयरलाइन या विमान का नाम नहीं बताया।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!