ईरान परमाणु समझौता अमरीका के सर्वोत्तम हित में: पेंटागन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Mar, 2018 01:45 PM

pentagon chief says keeping iran nuclear deal is in u s security interest

पेंटागन के एक अधिकारी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जा कर ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को मौजूदा स्थिति में भी अमरीका के सर्वोत्तम हित में बताया। गौरतलब है कि राष्ट्रपति

वाशिंगटन: पेंटागन के एक अधिकारी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जा कर ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को मौजूदा स्थिति में भी अमरीका के सर्वोत्तम हित में बताया। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ईरान और पी5+1 के साथ हुए परमाणु समझौते को बेहद खराब बताते हैं।

अमरीकी केन्द्रीय कमान के प्रमुख जनरल जोसेफ वोटेल ने सीनेट के पैनल को बताया कि वह रक्षा मंत्रियों जिम मैटिस और जो डनफोर्ड तथा ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष के विचारों से इत्तेफाक रखते हैं। ईरान परमाणु समझौते के आधिकारिक नाम का प्रयोग करते हुए वोटेल ने कहा, ‘‘मेरे विचार से जेसीपीओए ईरान की ओर से हमारे सम्मुख उपस्थित प्रमुख खतरों में से एक से निपटता है।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि जेसीपीओए समाप्त होता है तो, ऐसी स्थिति में हमें परमाणु हथियार कार्यक्रम से निपटने के लिए और कोई रास्ता तलाशना होगा’’ ट्रंप ने धमकी दी है कि यदि 12 मई से पहले ईरान पर नये कठोर प्रतिबंध नहीं लगाये गये तो वह समझौते को रद्द कर देंगे। वोटेल ने ईरान परमाणु समझौते को विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की बर्खास्तगी से जोड़ने से इंकार कर दिया। टिलरसन के स्थान पर तेजतर्रार सीआईए निदेशक माइक पोम्पेओ को नया विदेश मंत्री बनाया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!