पेंटागन का दावा, ‘लगा लेंगे सऊदी हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को पता’

Edited By prachi upadhyay,Updated: 20 Sep, 2019 01:59 PM

pentagon iran saudi arabia mike pompeo saudi attack united states

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका को सऊदी तेल संयंत्रों पर सप्ताह के अंत में होने वाले हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगा लेने का पूरा भरोसा है। पेंटागन के प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन ने गुरुवार को कहा कि इस बात के संकेत मिले...

वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका को सऊदी तेल संयंत्रों पर सप्ताह के अंत में होने वाले हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगा लेने का पूरा भरोसा है। पेंटागन के प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन ने गुरुवार को कहा कि इस बात के संकेत मिले हैं कि हमलों के पीछे ईरान का हाथ है लेकिन अमेरिका चाहता है कि सऊदी अरब यह घोषणा करें कि हमलों के लिए कौन जिम्मेदार है।

PunjabKesari

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘अभी तक सभी सुराग इशारा करते हैं कि सऊदी तेल रिफाइनरियों पर हमलों के लिए किसी न किसी तरीके से ईरान जिम्मेदार है। हमें पूरा विश्वास है कि हम इसके लिए जिम्मेदार पक्षों का सटीकता से पता लगा लेंगे लेकिन हम इस बिंदु पर पहुंचने के लिए सऊदी अरब के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।'  हॉफमैन ने कहा, ‘हम इस बारे में विचार-विमर्श कर रहे हैं और हम सऊदी अरब के साथ मिलकर अंतिम आकलन होने तक इंतजार करेंगे।' उन्होने ये भी कहा कि ‘अमेरिका संघर्ष नहीं चाहता है। रक्षा मंत्रालय का काम राष्ट्रपति को विकल्प मुहैया कराना है और हम यही कर रहे हैं। हम उन्हें विकल्प देते हैं और फिर वह निर्णय लेते हैं कि क्या करना है।’

PunjabKesari

इस बीच, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भी कहा कि अमेरिका सऊदी तेल संयंत्रों पर हुए हमले से पैदा संकट का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है। पोम्पिओ ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब ईरान के विदेश मंत्री ने गुरूवार को आगाह किया था कि सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हमले को लेकर अगर उनके देश पर हमला किया जाता है तो इसका नतीजा युद्ध होगा। पोम्पिओ ने तेल संयंत्रों पर हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया और इसे युद्ध की कार्रवाई बताया। रियाद और अबुधाबी में सहयोगियों से मिलने से बाद पोम्पिओ ने कहा कि ‘क्षेत्र में इस बात को लेकर व्यापक सहमति है कि ईरान ने ये हमले किए है।’ जबकि ईरान ने इससे इनकार किया है। पोम्पिओ ने को संवाददाताओं से कहा, ‘हम शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं। मुझे लगता है कि हमने यह दर्शाया भी है। मैं मानता हूं कि ईरान भी इसे इसी तरह से देखे।'

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि अमेरिका और खाड़ी के उसके सहयोगी देशों ने सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हुए हमलों के पीछे ईरान का हाथ होने का आरोप लगाया है। सीएनएन पर गुरूवार को प्रसारित साक्षात्कार में ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ से पूछा गया कि ईरान पर अमेरिका या सऊदी अरब के सैन्य हमले के क्या परिणाम हो सकते हैं। इस पर ज़रीफ ने कहा कि अगर ईरान पर हमला हुआ तो जंग छिड़ जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हम जंग नहीं चाहते हैं। हम सैन्य टकराव नहीं चाहते हैं।' ज़रीफ ने चेताया कि इससे बहुत लोग हताहत होंगे।

PunjabKesari

गौरतलब है कि सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर शनिवार को हुए हमलों की जिम्मेदारी यमन में ईरान के समर्थन वाले हुती विद्रोहियों ने ली है। मगर अमेरिका का कहना है कि हमले में क्रूज़ मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है जो युद्ध की कार्रवाई  के समान है। सऊदी अरब ने कहा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि हमले ईरान द्वारा प्रायोजित हैं और जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया है, वो ईरान निर्मित हैं, लेकिन उसने अपने क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी को सीधे कसूरवार नहीं ठहराया है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!