इंडोनेशिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 1944, 5000 अभी भी लापता

Edited By Isha,Updated: 09 Oct, 2018 03:04 PM

people killed in earthquake in indonesia increased to 1944 5000 still missing

इंडोनेशिया में आए जबरदस्त भूकंप और सुनामी में मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 1944 हो गयी जबकि पांच हजार लोग अब भी लापता हैं। पीड़तिों को खोजने का काम पूरा हो चुका है। अरब न्यूज ने एक स्थानीय सैन्य प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी। राहत एंव...

इंटरनैशनल डेस्कः इंडोनेशिया में आए जबरदस्त भूकंप और सुनामी में मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 1944 हो गयी जबकि पांच हजार लोग अब भी लापता हैं। पीड़तिों को खोजने का काम पूरा हो चुका है। अरब न्यूज ने एक स्थानीय सैन्य प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी। राहत एंव बचावकर्मियों ने सोमवार को होटल रोआ-रोआ में तलाश अभियान को संपन्न किया। गत 28 सितंबर को आये 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के जोरदार झटकों और सुनामी के कारण पांच हजार लोग अब भी लापता हैं।  
PunjabKesari
पालू में खोजबीन एवं राहत (सार) अभियान के फील्ड डायरेक्टर बंम्बाग सूर्यो ने कहा, होटल रोआ-रोआ में सार अभियान समाप्त हो गया है क्योंकि हमने पूरे होटल की खोज की है तथा अब और पीड़ति नहीं पाए हैं। घटनास्थल पर मौजूद सार के एक अन्य अधिकारी आगुस हार्याेनो ने कहा कि होटल से 27 शवों को निकाला गया है जिनमें से तीन को रविवार को मलबे से निकाला गया।  
PunjabKesari
मृतकों में पालू में एक प्रतियोगिता में शामिल होने आये पांच पैराग्लाइडर भी शामिल हैं जिनमें एशियाई खेलों का एक एथलीट और एक दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी शामिल है। दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी इस आपदा में एकमात्र ज्ञात विदेशी शिकार है।  सरकार ने कहा है कि आपदा के कारण समतल हो चुके कुछ इलाकों को सामूहिक कब्र के तौर पर घोषित किया जाएगा।  आपदा से प्रभावित 200,000 लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए राहत प्रयास तेज कर दिये गये हैं। भोजन और साफ पीने के पानी की कम मात्रा में आपूर्ति की जा रही है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!