सत्ता में वापसी के लिए अमेरिका के आगे गिड़गिड़ाए मुशर्रफ, वीडियो लीक

Edited By Tanuja,Updated: 29 Dec, 2018 02:34 PM

pervez musharraf seeking covert us support to regain power

पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ एक वीडियो लीक हुआ है जिससे सत्ता के गलियारों में हलचल मच गई है। इस वीडियो में मुशर्रफ कथित तौर पर फिर से सत्ता हासिल करने के लिए गिड़गिड़ाते हुए अमेरिका से गुप्त समर्थन मांगते दिख रहे हैं ...

वाशिंगटनः पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ एक वीडियो लीक हुआ है जिससे दुनिया के सत्ता के गलियारों में हलचल मच गई है। इस वीडियो में मुशर्रफ कथित तौर पर फिर से सत्ता हासिल करने के लिए गिड़गिड़ाते हुए अमेरिका से गुप्त समर्थन मांगते दिख रहे हैं । इसके साथ ही वह अमेरिकी सांसदों को यह बताते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वह इस बात से ‘‘शर्मिंदा’’ थे कि ISI का अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के ठिकाने का पता लगाने को लेकर उपेक्षापूर्ण रवैया रहा।
PunjabKesari
यह मालूम नहीं है कि वीडियो कब बनाई गई। पाकिस्तान के असंतुष्ट स्तंभकार गुल बुखारी द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो में यह भी दिख रहा है कि आत्म निर्वासित जीवन जी रहे पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वह सोचते हैं कि आईएसआई की उपेक्षा ‘‘माफ करने लायक’’ थी क्योंकि सीआईए का भी 9/11 पर इसी स्तर का उपेक्षापूर्ण व्यवहार था। पाक के सेवानिवृत्त जनरल मुशर्रफ (75) महाभियोग से बचने के लिए इस्तीफा देने से पहले 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे। पूर्व सैन्य प्रमुख मार्च 2016 से दुबई में रह रहे हैं। वह सुरक्षा और स्वास्थ्य वजहों का हवाला देते हुए देश छोड़कर गए और तब से वापस नहीं लौटे।


वह 2007 में संविधान को भंग करने के लिए देशद्रोह के मुकदमे का सामना कर रहे हैं। मुशर्रफ लीक हुई वीडियो में अमेरिकी सांसदों से कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘‘मैं बस यह कह रहा हूं कि मेरी पहले से विश्वसनीयता है। मुझे फिर से सत्ता में आने की जरुरत है और मेरा समर्थन किया जाना चाहिए। खुल्लमखुल्ला नहीं बल्कि गुप्त तरीके से।’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए अमेरिका द्वारा दी धनराशि का इस्तेमाल गरीबी को 34 प्रतिशत से 17 प्रतिशत पर लाने के लिए किया। पहली वीडिया क्लिप में वह अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के कोरिडोर में चलते हुए दिख रहे हैं। ऐसा लगता है कि यह वीडियो क्लिप 2012 की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!