फिलीपीन में तूफान ने मचाई तबाही,  मृतकों की संख्या 133 तक पहुंची

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Dec, 2017 04:25 PM

philippines tropical storm toll climbs to 133

दक्षिणी फिलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफान ''टेमबिन'' की वजह से भारी बारिश के बाद 30 लोगों की मौत हो गई...

मनीलाः  फिलीपीन्स के दक्षिणी इलाके में उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण भूस्खलन और बाढ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 133 हो गई है। पुलिस ने बताया कि बचावर्किमयों ने आज उफनती नदी से दर्जनों शव बाहर निकाले। यहां मिट्टी धंसने के कारण पूरा एक गांव तबाह हो गया व एक अन्य नगर इसकी चपेट में आ गया। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक मिंडानो द्वीप के तुबोद नगर में 19 लोगों के मरने की खबरें सामने आई हैं जहां उष्णकटिबंधीय तूफान टेंबिन के कारण आई भीषण बाढ़ और मिट्टी धंसने के कारण पूरे एक गांव का वजूद ही खत्म हो गया।

तुबोद के पुलिस अधिकारी गैरी परामी ने बताया कि तुबोद के पास स्थित दलामा गांव में शवों की बरामदगी के लिए पुलिस, सैनिकों और स्वयंसेवियों ने फावड़े की मदद से मिट्टी और मलबा हटाने का प्रयास किया।   सिविल रक्षा अधिकारी सरीपदगा पाकासुम ने एएफपी को बताया कि बाढ़ के कारण चट्टानें नीचे गिरीं जिससे पियागापो में करीब 40 घर उजड़ गए जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।

 फिलीपीन को औसतन हर साल 20 बड़े तूफानों का सामना करना पड़ता है लेकिन दो करोड़ लोगों की जनसंख्या वाला मिंदानो इन तूफानों से बमुश्किल ही प्रभावित होता है।  पाकासुम ने बताया कि लनाओ डेल सर प्रांत में बाढ़ के कारण 8 अन्य लोगों की मौत हो गई।   पुलिस ने बताया कि बुकिदनोन और जामबोआंगा सिबुगे प्रांतों के तीन-तीन लोग भूस्खलन के कारण मारे गए और इलिगान शहर में भी एक की मौत की खबर सामने आई है।   उन्होंने बताया कि चार लोग लापता हैं और 12,000 से ज्यादा लोगों को घर छोडऩे पर मजबूर होना पड़ा।   टेंबिन से एक हफ्ते पहले ही उष्णकटिबंधीय तूफान काई टक ने मध्य फिलीपीन में भयंकर तबाही मचाई थी जिसमें 54 लोगों की मौत हो गई थी और 24 लोग लापता हो गए थे।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!