पाक एयरलाइंस कर रही एेसे अजीब काम!

Edited By ,Updated: 28 Dec, 2016 10:57 AM

pia nearly boards ppp leaders on wrong flight

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी(पीपीपी)की उपाध्यक्ष शेरी रहमान ने दावा किया कि देश की सरकारी विमानन सेवा पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस ने उन्हें और पार्टी ...

इस्लामाबाद:पाकिस्तान पीपल्स पार्टी(पीपीपी)की उपाध्यक्ष शेरी रहमान ने दावा किया कि देश की सरकारी विमानन सेवा पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस ने उन्हें और पार्टी के दूसरे सदस्यों को एक गलत उड़ान में बैठा दिया।उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'पीआईए ने हमें गलत विमान में बैठा दिया,हमें सुक्कुर की बजाए मुलतान की उड़ान में बैठा दिया।अब वे सही विमान में हैं लेकिन कोई बकरा नहीं दिखा।'

 

पीपीपी नेता एवं कार्यकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की नौवीं बरसी के मौके पर सिंध प्रांत के गढ़ी खुदाबख्श जा रहे थे। इसीबीच एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि दो एटीआर विमान कराची हवाईअड्डे पर आसपास खड़े थे और भ्रम के कारण शेरी के कोच ड्राइवर ने उन्हें गलत जगह पर उतार दिया।

 

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार बयान में कहा गया,'हालांकि शेरी के मुलतान जाने वाली उड़ान के पास पहुंचते हुए विमान के बाहर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि वह गलत उड़ान में जा रही हैं और उन्हें चंद कदमों की दूरी पर खड़े दूसरे विमान की तरफ ले गए।'प्रवक्ता ने कहा कि घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।पीआईए ने एटीआर विमान के हादसाग्रस्त होने से 47 लोगों के मरने के बाद 12 दिसंबर को एटीआर विमानों का परिचालन निलंबित कर दिया था।दो हफ्ते पहले भी एक अजीबो-गरीब तस्वीर ने पीआईए को चर्चाओं में ला दिया था। तस्वीर में इस्लामाबाद के हवाईअड्डे पर पीआईए के एक एटीआर विमान के मुलतान के लिए उड़ान भरने से पहले कुछ लोग एक काले बकरे की कुर्बानी देते दिख रहे थे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!