Viral: 800 किमी यात्रा करके डिलीवर किया पिज्ज़ा, भावुक कर देगी वजह

Edited By Tanuja,Updated: 20 Oct, 2018 04:23 PM

pizzeria worker makes delivery 200 miles away for terminally ill man

कहते हैं किसी मरते हुए शख्स की अंतिम इच्छा पूरी करने व उसके चेहरे पर मुस्कान  देखने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता। एेसा ही कुछ किया है  अमेरिका के मिशिगन में एक रेस्टोरेंट ने  जिसने एक कैंसर पीड़ित को...

वॉशिंगटनः  कहते हैं किसी मरते हुए शख्स की अंतिम इच्छा पूरी करने व उसके चेहरे पर मुस्कान  देखने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता। एेसा ही कुछ किया है  अमेरिका के मिशिगन में एक रेस्टोरेंट ने  जिसने एक कैंसर पीड़ित को 800 किमी. दूर पिज्जा डिलीवर किया।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जूली और रिच मोर्गन (25) मिशिगन सिटी में रहा करते थे। वहां वह अकसर 'स्टीव्स पिज्जा' खाया करते थे जो कि उन्हें बहुत पसंद था। लेकिन फिर  दंपति मिशिगन से इंडियानापोलिस शिफ्ट हो गया। 

PunjabKesariइंडियानापोलिस शिफ्ट होने के बाद भी उन्हें 'स्टीव्स पिज्जा' का टेस्ट हमेशा याद आता रहा। पिज्जा खाने के लिए दोनों ने मिशिगन का एक ट्रिप प्लान किया। लेकिन इससे पहले कि वह वहां जाते, रिच की तबीयत खराब हो गई। वह आईसीयू में पांच दिन तक रहे।

PunjabKesari

डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें कैंसर है और वह ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रहेंगे। इसी बीच रिच के पिता ने गम में डूबे परिवार का माहौल थोड़ा खुशनुमा करने के लिए स्टीव्स पिज्जा को फोन किया।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि क्या वह उनके बेटे की खुशी के लिए कार्ड जैसा कुछ भेज सकते हैं? रेस्टोरेंट के मैनेजर डाल्टन ने वो किया जिसकी कल्पना करना मुश्किल है।डाल्टन ने पूछा कि आप ये बताएं कि आपके बेटे को कौन सा पिज्जा पसंद है। पिता ने बताया कि उनका परिवार मिशीगन से 800 किमी दूर इंडियानापोलिस में रहता है। 800 किमी लंबा ड्राइव कैसे हो पाएगा? डाल्टन ने कहा कि वह खुद कार ड्राइव कर पिज्जा लेकर आएंगे। 

जूली ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा, 'मैं और रिच सो चुके थे। रात करीब 12:30 बजे रात को डाल्टन ने हमारे दरवाजे की बैल बजाई। वह दो एक्स्ट्रा पिज्जा भी लेकर आए थे।' फेसबुक पर जूली के इस पोस्ट को 3600 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। इसे 7000 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। इस पर 1 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!