चीन ने परमाणु बॉम्बर्स के बाद दूसरे दिन ताइवान भेजे 15 लड़ाकू विमान, तइपे ने दिया करारा जवाब

Edited By Tanuja,Updated: 25 Jan, 2021 10:36 AM

plaaf in taiwan airspace china sends 15 fighters day after nuclear bombers

अमेरिका के साथ ताइवान की दोस्ती से बौखलाया चीन लगातार तइपे पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है।   अमेरिका को लेकर  चीन और ताइवान के बीच ...

बीजिंगः अमेरिका के साथ ताइवान की दोस्ती से बौखलाया चीन लगातार तइपे पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है।   अमेरिका को लेकर  चीन और ताइवान के बीच जारी गतिरोध और बढ़ता दिखाई दे रहा है। चीन ने शनिवार को ताइवान के वायुक्षेत्र में परमाणु बॉम्बर्स भेजने के बाद  रविवार को लगातार दूसरे दिन ताइवानी सीमा में अपने 15 लड़ाकू विमानों की घुसपैठ कराई। लेकिन तइपे ने तुरंत एक्शन लेते  हुए अपनी मिसाइलों का मुंह चीन के विमानों की तरफ मोड़ दिया। इतना ही नहीं, ताइवानी एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने तुरंत उड़ान भरकर चीन को जवाबी कार्रवाई की चेतावनी भी दी जिसके बाद चीन के जहाज ताइवानी एयरस्पेस से भाग खड़े हुए।

 PunjabKesari
बता दें कि शनिवार को चीन ने ताइवान के वायुक्षेत्र में अपने 8 एच-6के परमाणु बॉम्बर्स भेजे थे। इनके साथ जे-16 लड़ाकू विमानों का दस्ता भी मौजूद था। ताइवान की जवाबी कार्रवाई के बाद चीन के विमान भाग गए थे। बताया जा रहा है कि अमेरिकी राजनयिक की ताइवान यात्रा से चीन भड़का हुआ है। इस कारण दोनों देशों के बीच तनाव में फिर से इजाफा देखा जा रहा है। चीन के जिन विमानों ने ताइवान की वायुसीमा में रविवार को घुसपैठ की उसमें दो Y-8 एंटी सबमरीन एयरक्राफ्ट, दो सुखोई SU-30 लड़ाकू विमान, चार J-16 लड़ाकू विमान, छह J-10 लड़ाकू विमान और एक Y-8 मैरीटाइम एयरक्राफ्ट शामिल था। इससे पहले शनिवार को चीन के आठ H-6K और चार J-16 लड़ाकू विमानों की घुसपैठ की थी।

 PunjabKesari
ताइवानी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शनिवार और रविवार को चीनी बमवर्षक विमानों के ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र के दक्षिण-पश्चिमी कोने में प्रवेश किया। जिसके बाद ताइवान ने अपनी मिसाइलों को मॉनिटर करने के लिए तैनात किया है। चीन के लड़ाकू विमानों की लगातार बढ़ती घुसपैठ को ताइवान ने असामान्य करार दिया है।मंत्रालय ने कहा, ताइवान की वायु सेना ने चीनी विमानों को चेतावनी दी है और उनकी निगरानी के लिए मिसाइलों को तैनात किया है। घुसपैठ की जानकारी मिलते ही एयरबोर्न अलर्ट के स्तर को भी बढ़ा दिया गया। रेडियो चेतावनियां जारी की गईं और हवाई रक्षा मिसाइल सिस्टम को इस गतिविधि पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है।

PunjabKesari
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!