नेपाल: रनवे से फिसल कर मैदान में घुस गया प्लेन, बाल-बाल बचे 66 यात्री

Edited By vasudha,Updated: 12 Jul, 2019 05:00 PM

plane escaped from the runway to the ground

नेपाल का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शुक्रवार को रनवे से एक विमान के फिसलने के बाद बंद कर दिया गया। हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं। इस रनवे की हाल ही में मरम्मत की गई थी...

काठमांडू: नेपाल का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शुक्रवार को रनवे से एक विमान के फिसलने के बाद बंद कर दिया गया। हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं। इस रनवे की हाल ही में मरम्मत की गई थी। देश का उड़ान सुरक्षा के मामले में बेहद खराब रिकॉर्ड है और इसके हवाईअड्डे विमानों को उतरने में आने वाली मुश्किलों को लेकर कुख्यात हैं। 

नेपाली एयरलाइंस के यूरोपियन यूनियन के हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध है। ‘येती एयरलाइन्स' के एटीआर72-500 दक्षिणी नेपाल से काठमांडू आ रहा था, जब वह 15 मीटर तक फिसलकर घास के मैदान में चला गया। इसमें 66 लोग सवार थे।

हवाई अड्डे के महाप्रबंधक राज कुमार छेत्री ने ‘एएफपी' से कहा कि हमारी टीम विमान को हटाने और हवाई अड्डे को फिर से खोलने की कोशिश कर रही है। छेत्री ने कहा कि भारी बारिश के कारण इलाके में कीचड़ हो जाने से फ्रेंको-इतालवी निर्मित टर्बोप्रॉप विमान को हटाने में समय लग रहा है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!