रेप वाले बयान पर PM इमरान खान को पूर्व पत्नी ने दिया करारा जवाब, कुरान की सीख भी दी

Edited By Tanuja,Updated: 08 Apr, 2021 02:55 PM

pm imran s ex wife trolled him with the help of quran on his rape statement

पाकिस्तान के मंत्री और प्रधानमंत्री इमरान खान विवादित बयानों के चलते अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहे हैं। इनमें अब एक और नाम इमरान खान की पूर्व पत्नी और...

इस्लामाबादः पाकिस्तान के मंत्री और प्रधानमंत्री इमरान खान विवादित बयानों के चलते अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहे हैं। इनमें अब एक और नाम इमरान खान की पूर्व पत्नी और ब्रिटिश फिल्ममेकर जेमीमा गोल्डस्मिथ का भी जुड़ गया है। दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा था कि कहीं पर रेप की घटनाएं उस समाज में अभद्रता का नतीजा हैं। समाज में रेप के मामले बहुत अधिक बढ़ गए हैं। ऐसे में महिलाओं को पुरुषों को उत्तेजित करने से बचने के लिए खुद को ढककर चलना चाहिए।

PunjabKesari

इमरान के इस बयान से जुड़ी एक न्यूज रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए जेमीमा ने उन्हें जवाब दिया है। साल 1995 से 2004 तक इमरान की पत्नी रहीं जेमीमा ने इमरान को उनके बयान के लिए कुरान के ज्ञान की मदद से ट्रोल किया है। जेमीमा ने लिखा है- कुरान 24:31 में कहा गया है कि विश्वास करने वाले पुरुषों से कहो कि वे अपनी नजरों पर लगाम लगाएं और अपने प्राइवेट पार्ट्स को कंट्रोल करें। ये दायित्व पुरुषों पर है। जेमीमा के इस ट्वीट को हजारों बार लाइक और ट्वीट किया गया है। हालांकि, उन्होंने अगले ट्वीट में कहा: "मैं उम्मीद कर रही हूं कि यह बयान गलत तरीके से ट्रांसलेट किया गया या समझा गया। क्योंकि जिस इमरान को मैं जानती थी, वह कहता था कि 'औरतों पर नहीं, पुरुष की आंखों पर पर्दा डालना चाहिए।'

PunjabKesari

बता दें कि लाइव टेलीकास्ट इंटरव्यू में इमरान ने कहा था कि "पर्दे का पूरा कॉनसेप्ट ही उत्तेजना से बचने के लिए है, हर किसी के पास उत्तेजना रोकने की इच्छाशक्ति नहीं होती है।" इसके बाद ऑनलाइन एक बयान वायरल हुआ है जिसपर सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। इसमें कहा गया है कि इमरान का टिप्पणी "तथ्यात्मक रूप से गलत, असंवेदनशील और खतरनाक" है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!