दो दिवसीय यात्रा पूरी कर बांग्लादेश से लौटे पीएम मोदी, जानें दौरे से जुड़ी बड़ी बातें

Edited By Pardeep,Updated: 28 Mar, 2021 06:29 AM

pm modi returns from bangladesh after completing a two day visit

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा पूरी कर शनिवार को स्वदेश रवाना हो गए। कोविड-19 महामारी फैलने के बाद मोदी की यह पहली विदेश यात्रा थी। मोदी ने अपनी यात्रा के अंत में कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी इस यात्रा से दोनों पड़ोसी...

ढाकाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा पूरी कर शनिवार को स्वदेश रवाना हो गए। कोविड-19 महामारी फैलने के बाद मोदी की यह पहली विदेश यात्रा थी। मोदी ने अपनी यात्रा के अंत में कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी इस यात्रा से दोनों पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी। 
PunjabKesari
उन्होंने ट्वीट किया,''मैं अपनी यात्रा के दौरान मिले स्नेह के लिये बांग्लादेश की जनता का आभारी हूं। मैं गर्मजोशी के साथ की गई मेहमानवाजी के लिये प्रधानमंत्री शेख हसीना और बांग्लादेश सरकार को धन्यवाद देता हूं। '' प्रधानमंत्री ने कहा, ''भारत और बांग्लादेश ने आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा मामलों, व्यापार, तकनीक आदि प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये। इनसे हमारी विकास भागीदारी को मजबूती मिलेगी तथा हमारे देशों की जनता विशेषकर युवाओं को इनका लाभ मिलेगा। '' 
PunjabKesari
मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के साथ ''सकारात्मक मुलाकात'' की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य में आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के रास्तों पर चर्चा की। उन्होंने हसीना से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई, जो करीब एक घंटा चली। मोदी ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ वार्ता सकारात्मक रही। हमने भारत-बांग्लादेश संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य में आर्थिक तथा सांस्कृतिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की। '' 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!