मैनचेस्टर के आत्मघाती हमलावर की तस्वीर जारी(Pics)

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 May, 2017 10:48 AM

police release cctv pictures of manchester bomber

पुलिस ने मैनचेस्टर में आत्मघाती हमला करने वाले सलमान आबदी की सुरक्षा कैमरों में कैद हुईं उस रात की फोटो जारी की है जब उसने एक पॉप कंसर्ट में 22 लोगों की हत्या...

मैनचेस्टर: पुलिस ने मैनचेस्टर में आत्मघाती हमला करने वाले सलमान आबदी की सुरक्षा कैमरों में कैद हुईं उस रात की फोटो जारी की है जब उसने एक पॉप कंसर्ट में 22 लोगों की हत्या कर दी थी। जांचकर्ताओं ने 22 वर्षीय हमलावर के अंतिम क्षणों की जानकारी दी और लोगों से अपील की कि यदि उन्हें सोमवार की रात हुए हमले के संबंध में उसकी किसी गतिविधि की कोई जानकारी है तो वे इसे साझा करें।  


पुलिस ने हमलावर की फोटो की जारी  
सीसीटीवी फुटेज में छोटी मूंछों वाले एवं चश्मा पहने आबदी ने जींस, काली बाजुओं वाली कमीज, काली टोपी और काला वेस्टकोट पहना हुआ था।उसके कंधों पर उसके पिट्ठू बैग की पट्टी भी दिखाई दे रही है। पुलिस ने इस फोटो के साथ जारी एक बयान में कहा कि वह हमले से पहले ‘‘एक सिटी सेंटर फ्लैट में गया और वहां से वह मैनचेस्टर एरेना की आेर रवाना हुआ’’ जहां हमला किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘फ्लैट का काफी गहरा संबंध है क्योंकि हमारा मानना है कि संभवत: इसी जगह उपकरण को अंतिम रूप से संयोजित किया गया होगा।’’ 


हमले के संबंध में 11 लोग हिरासत में
आबदी द्वारा किए गए हमले के संबंध में ब्रिटेन में इस समय 11 लोग हिरासत में हैं। लीबियाई मूल के आबदी का जन्म मैनचेस्टर में हुआ था। उसके पिता और भाई को लीबिया में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि जांच में ‘‘अच्छी प्रगति’’ हुई है और अब वे ‘‘चाहते हैं कि 18 मई को जब वह ब्रिटेन लौटा, तब से लेकर सोमवार रात तक की उसकी गतिविधियों के बारे में यदि किसी को सूचना है तो वह पुलिस को इसकी जानकारी दे।’’ बयान में यह नहीं बताया गया है कि आबदी कहां से आया था लेकिन लीबिया में उसके एक संबंधी ने मीडिया को बताया कि हमलावर उत्तरी अफ्रीकी देश से मैनचेस्टर आया था। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस और ब्रिटेन की आतंकवाद विरोधी पुलिस ने एक बयान में कहा कि उनकी 1000 कर्मियों की मजबूत टीम ‘‘चौबीसों घंटे’’ काम कर रही है। कुल 14 स्थलों की जांच अब भी की जा रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!