लंदनः पॉप सिंगर ने करवाया टॉपलेस फोटोशूट, बोली- स्तन देख खुश होंगे शहीद (pic)

Edited By Tanuja,Updated: 06 Sep, 2018 04:36 PM

pop singer has sparked outrage posing topless next to a war memorial

पॉप सिंगर इंडियाना एक वॉर मेमोरियल के बाहर टॉपलेस शूट करवाकर विवादों में घिर गई हैं। इंडियाना का मूल नाम लॉरेन हेंसन है और अपने पहले गाने से वह काफी लोकप्रिय भी हैं। हालांकि, वॉर मेमोरियल के बाहर जूते और शॉर्ट्स में तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करने...

लंदनः पॉप सिंगर इंडियाना एक वॉर मेमोरियल के बाहर टॉपलेस शूट  करवाकर विवादों में घिर गई हैं। इंडियाना का मूल नाम लॉरेन हेंसन है और अपने पहले गाने से वह काफी लोकप्रिय भी हैं। हालांकि, वॉर मेमोरियल के बाहर जूते और शॉर्ट्स में तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करने पर कुछ यूजर्स ने उनकी काफी आलोचना की। इस पर सिंगर ने जवाब देते हुए कहा कि मेमोरियल के हीरो भी मुझे इस अंदाज में देखकर खुश हो रहे होंगे। 
PunjabKesari
इंडियाना ने इससे पहले जून में भी इस तरह की 2 तस्वीरें शेयर की थीं, लेकिन तब उन्हें इतनी आलोचना नहीं झेलनी पड़ी थी। 31 साल की इंडियाना 2 बच्चों की मां हैं और उनका पहला गाना क्वीन काफी हिट रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि तस्वीर लेते वक्त उन्हें इस बात का पता नहीं था कि यह प्रथम विश्व युद्ध  में शहीद होनेवाले नायकों का वॉर मेमोरियल है। इंस्टाग्राम पर जब कुछ यूजर्स ने उनकी आलोचना की तो उन्होंने जवाब में लिखा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि जिन लोगों ने विश्व युद्ध में इस देश के लिए अपनी जान दी, वह भी शायद साइड से मेरे स्तनों को देखकर खुश ही होंगे।'
PunjabKesari
इंडियाना इस वक्त अपने दूसरे गाने 'नॉट गर्लफ्रेंड मटीरियल' के लिए चर्चा में हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे प्रिय साथी जोंजो और मैं कुछ रचनात्मक करना चाह रहे थे। जोंजो ने मुझे चर्च के बाहर टॉपलेस होने के लिए कहां और मैं तैयार हो गई। इससे अधिक मैंने और उसने कुछ नहीं सोचा था।' इंडियाना ने कहा, 'हम दोनों नशे में थे और कुछ बेहतर करना चाहते थे। हमें पता भी नहीं था कि यह कोई वॉर मेमोरियल भी है। अगर मैंने वहां टॉपलेस तस्वीर डाली भी तो इसमें क्या आपत्तिजनक है। यह इंसानी शरीर ही तो है, इसको लेकर इतना बवाल क्यों?' 

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!