बैरिकेड्स तोड़कर पोप को पत्र देने पहुंच गई बच्ची, सोशल मीडिया पर बन गई सुर्खियां (Pics)

Edited By Tanuja,Updated: 06 Feb, 2019 05:11 PM

pope praises little girl who zipped security and gave him letter

सोशल मीडिया पर उस बच्ची की खूब तारीफ हो रही है जो आबू धाबी दौरे पर गए पोप फ्रांसिस को पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर पत्र देने पहुंच गई। संबोधन से पहले फ्रांसिस को शहर के खेल स्टेडियम...

एबोर्ड द पैपलः सोशल मीडिया पर उस बच्ची की खूब तारीफ हो रही है जो आबू धाबी दौरे पर गए पोप फ्रांसिस को पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर पत्र देने पहुंच गई। संबोधन से पहले फ्रांसिस को शहर के खेल स्टेडियम के आसपास घुमाया जा रहा था तभी वह बच्ची भीड़ से इतनी तेजी से निकली कि पुलिस भी उसे पकड़ नहीं सकी।

PunjabKesari

पोप ने भी बच्ची को निराश नहीं किया और उसके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। पोप ने इस बच्ची के साहस की प्रशंसा की है । गल्फ न्यूज के मुताबिक 10 साल की बच्ची का नाम गैब्रियला है और वह कोलंबिया की रहनेवाली है और 13,000 किमी. का सफर तय कर वह पोप को अपने हाथ से लिखे कार्ड और चिट्ठी देने आई थी। गैब्रियला का कहना है कि मैं चाहती हूं कि पोप कार्ड में लिखे मेरे शब्दों को पढ़ें।

PunjabKesari

इस बच्ची का तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फ्रांसिस ने मंगलवार को जाते वक्त रास्ते में कहा, ‘इस बच्ची का भविष्य अच्छा है। मुझे वह पसंद आया। आपको ऐसा करने के लिए साहस चाहिए।’ बता दें कि यह किसी पोप का पहला यूएई का दौरा था और इसे ऐतिहासिक माना जा रहा है। अपने दौरे में पोप ने रैली को भी संबोधित किया और इसमें उन्होंने धर्म के आधार पर घृणा फैलानेवालों को गलत बताया।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!