बिजली की कमी के कारण पाकिस्तान में  हाहाकार, 12 घंटे की कटौती से लोग बेहाल

Edited By Tanuja,Updated: 28 May, 2022 06:27 PM

power crisis worsens in pak citizens suffer 12 hours of load shedding

पाकिस्तान में गंभीर बिजली संकट के चलते हाहाकार मचा हुआ है। भीषण गर्मी में लोग 12-12 घंटे लंबे बिजली कटों के कारण बेहाल हैं।...

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान में गंभीर बिजली संकट के चलते हाहाकार मचा हुआ है। भीषण गर्मी में लोग 12-12 घंटे लंबे बिजली कटों के कारण बेहाल हैं। पाकिस्तान में ईंधन की कमी और अन्य तकनीकी नुकसानों के कारण कई बिजली संयंत्रों के बंद होने से बिजली की कमी हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्‍तान के कई इलाकों में ब‍िजली गुल हो गई है। देश में 6500 मेगावाट बिजली की कमी के साथ-साथ लंबे समय तक लोड शेडिंग होती है, जो 12 घंटे तक चलती है। 26000 मेगावाट की मांग के मुकाबले, पाकिस्तान में बिजली की आपूर्ति सिर्फ 19500 मेगावाट हो पा रही है।

 

 दरअसल कमजोर शासन, ऊर्जा क्षेत्र के कुप्रबंधन और निवेश बिजली उत्पादन क्षमता की कमी के कारण पाकिस्तान में बिजली की आपूर्ति मांग से 32% कम हो गई है। बिजली उत्पादन में कमी के लिए ईंधन की कमी और तकनीकी कारणों से बिजली संयंत्रों के बंद होने का मुख्य कारण है। पाकिस्तान का हाइड्रो पावर प्लांट 3,674 मेगावाट बिजली पैदा कर रहा है, जबकि सरकार के थर्मल पावर प्लांट 786 मेगावाट बिजली पैदा कर रहे हैं। आर्य न्यूज ने अनुसार पाकिस्तान के ग्रामीण इलाकों में 12 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है।

 

इसके अलावा लाहौर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (LESCO) की बिजली की कमी 800 मेगावाट तक पहुंच गई है। हालांकि बिजली की मांग 4800 मेगावाट है, लेकिन बिजली की आपूर्ति 4,000 मेगावाट है।  स बीच एक अरब अमरीकी डालर के ऋण की किश्त जारी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF ) की मांगों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी सरकार ने लाभदायक सार्वजनिक स्वामित्व वाले डिस्को के निजीकरण के अलावा बिजली की कीमतों में 7 रुपये की बढ़ोतरी का फैसला किया है।

 

पाकिस्तान की सरकार का ये फैसला आईएमएफ (IMF) द्वारा दिए गए सुझाव के बाद लिया गया है।आईएमएफ (IMF) ने 2,600 अरब रुपए के बिजली शुल्क पर चिंता व्यक्त करते हुए ये सुझाव दिया था कि पाकिस्तान की सरकार सार्वजनिक स्वामित्व वाले लाभदायक डिस्को का तुरंत निजीकरण करे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!