ईरान में लेखक सलमान रुश्दी पर हमले की हो रही तारीफ !

Edited By Tanuja,Updated: 13 Aug, 2022 05:07 PM

praise worry in iran after rushdie attack government quiet

रानियों ने अमेरिका के न्यूयार्क शहर में  मशहूर उपन्यासकार सलमान रुश्दी पर हुए हमले को लेकर खुशी जताई है। रुश्दी की पुस्तक ‘‘द सैटेनिक वर्सेज''...

तेहरान: ईरानियों ने अमेरिका के न्यूयार्क शहर में  मशहूर उपन्यासकार सलमान रुश्दी पर हुए हमले को लेकर खुशी जताई है। रुश्दी की पुस्तक ‘‘द सैटेनिक वर्सेज'' को लेकर ईरान के तत्कालीन (अब दिवंगत) सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खमनेई ने उन्हें (रुश्दी को) मौत की सजा का फतवा जारी किया।  तेहरान में कुछ लोगों ने लेखक पर हमले की सराहना की, क्योंकि उनका मानना है कि रुश्दी ने 1988 में आई अपनी पुस्तक ‘‘द सैटेनिक वर्सेज'' इस्लाम धर्म की छवि को नुकसान पहुंचाया है। ईरान की राजधानी तेहरान की गलियों में लोगों के जेहन में अब भी खमैनी का फतवा है

 

। रेजा अमिरी नामक एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘मैं सलमान रुश्दी को नहीं जानता, लेकिन मुझे यह सुनकर खुशी हुई है कि उनपर हमला किया गया क्योंकि उन्होंने इस्लाम का अपमान किया है।''' तेहरान में रह रहे 34 वर्षीय मोहम्मद महदी मोवाघर ने कहा कि यह सुखद है और यह दिखाता है कि जो लोग हम मुस्लिमों की पवित्र चीजों का अपमान करते हैं उन्हें परलोक में सजा के अलावा इस दुनिया में भी लोगों द्वारा सजा मिलेगी। हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें चिंता है कि ईरान दुनिया से और कट जाएगा। वैसे भी ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर तनाव चल रहा है।

 

भूगोल शिक्षक माहशिद बराती (39) ने कहा, ‘‘ मैं मानती हूं कि जिन्होंने ऐसा किया है, वे ईरान को अलग-थलग करने का प्रयास कर रहे हैं।'' खमनेई ने रुश्दी को मौत की सजा दिए जाने का फतवा 1989 में जारी किया था।  वैसे अबतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर हदी मतार ने लेखक पर क्यों हमला किया। रुश्दी जब शुक्रवार को न्यूयार्क में एक कार्यक्रम में अपना संबोधन शुरू करने वाले थे, तब उसने उनपर हमला किया था। ईरान की सरकार एवं उसकी सरकारी मीडिया ने इस हमले का कोई मकसद नहीं बताया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!