इमरान- ग्राहम  मुलाकात दौरान सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी से पाक सीनेट नाराज

Edited By Tanuja,Updated: 23 Jan, 2019 04:56 PM

presence of us senator s guard during meeting with pm khan irks pak

प्रधानमंत्री इमरान खान और शीर्ष अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम की मुलाकात के दौरान हुए अपमान को लेकर पाकिस्तानी संसदीय पैनल ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है । इस बैठक मेंग्राहम के निजी सुरक्षा अधिकारी की मौजूदगी को लेकर देश के...

इस्लामाबादः प्रधानमंत्री इमरान खान और शीर्ष अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम की मुलाकात के दौरान हुए अपमान को लेकर पाकिस्तानी संसदीय पैनल ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है । इस बैठक मेंग्राहम के निजी सुरक्षा अधिकारी की मौजूदगी को लेकर देश के लिए अपमानजनक बताया जा रहा है। बता दें कि साउथ कैरोलिना के रिपब्लिकन सीनेटर ग्राहम ने रविवार को इमरान खान से मुलाकात की थी।

डॉन अखबार में मंगलवार में प्रकाशित खबर के अनुसार स्थायी समिति के अध्यक्ष और गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि सदस्य जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री खान के साथ ग्राहम की मुलाकात के दौरान उनके सुरक्षाकर्मी को वहां मौजूद रहने की अनुमति क्यों दी गई। मलिक ने गृह सचिव को इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश भी दिया है। मलिक ने कहा कि खान के साथ ग्राहम की मुलाकात के दौरान अमेरिकी सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी देश के लिए अपमानजनक है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!