उच्च स्तरीय अनुबंधों के लिए म्यांमार पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Edited By Pardeep,Updated: 10 Dec, 2018 11:30 PM

president ramnath kovind reached myanmar for high level contracts

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद म्यामां के अपने पांच दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंचे। इस दौरान वह म्यांमार के अपने समकक्ष यू विन मिंट और सर्वोच्च नेता आंग सान सू की से बातचीत करेंगे। इस दौरे के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। यह दौरा...

म्यांमार: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद म्यामां के अपने पांच दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंचे। इस दौरान वह म्यांमार के अपने समकक्ष यू विन मिंट और सर्वोच्च नेता आंग सान सू की से बातचीत करेंगे। इस दौरे के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। यह दौरा 10 से 14 दिसंबर तक चलेगा। 
PunjabKesari
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद एवं प्रथम महिला सविता कोविंद ने पी ताव अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे जहां केंद्रीय अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री यू क्याव तिन और केंद्रीय शिक्षा मंत्री म्यो थिन गी ने उनका स्वागत किया। कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ और ‘नेबरहुड फस्र्ट पॉलिसी’ के तहत म्यांमार के साथ भारत के उच्च स्तरीय अनुबंध जारी रहेंगे। राष्ट्रपति कोविंद का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब दक्षिणपूर्वी एशियाई देश की तरफ चीन के कदम बढ़ रहे हैं। चीन ने म्यांमार के साथ बंदरगाह को लेकर बड़ा सौदा किया है। 
PunjabKesari
विदेश सचिव विजय गोखले ने पिछले हफ्ते नई दिल्ली में कहा था कि कोविंद बातचीत का सिलसिला मंगलवार से शुरू करेंगे जहां वह यू विन मिंट एवं सू की के साथ बात करेंगे। गोखले ने कहा कि राष्ट्रपति 12 दिसंबर को कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा के उन्नत केंद्र और राइस बायो पार्क जाएंगे। ये दोनों भारत की वित्तीय मदद से बने हैं। उसी दिन कोविंद एवं प्रथम महिला यांगून जाएंगे और शहीदों की कब्र पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे। इसके अलावा वह श्वेडागोन पगोड़ा का भी दौरा करेंगे।राष्ट्रपति इंडियन नेशनल आर्मी (आई्एनए) के जीवित बचे पूर्व सैनिकों से भी बातचीत करेंगे। 13 दिसंबर को वह काली मंदिर और बहादुर शाह जफर की ‘मजार’ पर भी जाएंगे। वह धम्मा ज्योति विपश्यना ध्यान केंद्र जाएंगे और ‘एंटरप्राइज इंडिया’ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!