इराक में मंत्री बनाने को लेकर प्रधानमंत्री की अनूठी पहल

Edited By Isha,Updated: 10 Oct, 2018 03:08 PM

prime minister s unique initiative to make ministers in iraq

इराक़ के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री अदेल अदुल महदी ने अपने मंत्रिमंडल में इराक़ी नागरिकों को शामिल करने के लिए अनूठी पहल करते हुए एक वेबसाइट लॉन्च की है।  महदी ने इराक़ के आम लोगों को आमंत्रित करते हुए कहा है कि जिन लोगों के पास काम करने का अनुभव

बगदादः इराक़ के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने अपने मंत्रिमंडल में इराक़ी नागरिकों को शामिल करने के लिए अनूठी पहल करते हुए एक वेबसाइट लॉन्च की है।  महदी ने इराक़ के आम लोगों को आमंत्रित करते हुए कहा है कि जिन लोगों के पास काम करने का अनुभव और कौशल हो, वे नई सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

बीबीसी न्यूज के मुताबिक इराककैबिनेट डॉट कॉम नामक वेबसाइट पर आवेदन की समय सीमा नौ अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच बताई गई है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि महदी ने वेबसाइट बनाने का फ़ैसला तब लिया जब उनके पास नई सरकार में मंत्री बनने के लिए व्यक्तिगत बैठक करके आवेदन करने की दरवास्त आई।  इराक़ के नए राष्ट्रपति बरहाम सालेह ने गत सप्ताह महदी को नई सरकार बनाने के लिए चुना है।

महदी को अगले 30 दिनों में नई सरकार का गठन करना है। इराक़ युद्ध और इस्लामिक स्टेट के साथ लंबे समय तक चले संघर्ष के बाद इराकियों के लिए यह सरकार एक नई सुबह जैसी है। सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या है और सरकार बीते कुछ सालों में अपने नागरिकों को आम सुविधाएं देने में असफल रही है। इसकी वजह से कई बार इराक़ी लोगों ने सरकार के $खलिाफ़ विरोध प्रदर्शन भी किए हैं।

ऐसे में इराक़ की नई सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि वह इराक़ी जनता का भरोसा जीत सके। सत्तर के दशक में  महदी इराक़ कयुनिस्ट पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में शामिल होने के बाद साल 1980 तक इसके लिए काम करते रहे। इसके बाद शिया समुदाय से आने वाले  महदी ने ईरान के इस्लामिक विचारों को स्वीकार कर लिया। लेकिन सद्दाम हुसैन युग के बाद वाले इराक़ में  महदी ने कार्यकारी सरकार में उप-राष्ट्रपति का पद भी संभाला।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!