शाही उपाधि छोड़ेंगे प्रिंस हैरी और मेगन, नहीं कर पाएंगे सरकारी खजाने का इस्तेमाल

Edited By Yaspal,Updated: 19 Jan, 2020 06:29 AM

prince harry and megan will leave the royal title

ब्रिटेन के शाही परिवार ने हैरी और मेघन के लिए नया फरमान जारी किया है। शाही महल की ओर से जारी बयान के अनुसार, अब हैरी और मेघन एचआरएच टाइटल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा शाही महल का प्रयोग नहीं...

इंटरनेशनल डेस्कः ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य राजकुमार हैरी और उनकी पत्नी मेगन ने शाही परिवार की वरिष्ठ सदस्यता छोड़ने का फैसला किया है। इसके बाद से वे दोनों शाही उपाधि और सार्वजनिक कोष का भी इस्तेमाल नहीं करेंगे। शनिवार को ब्रिटेन के बकिंघम पैसेस ने इस बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि प्रिंस हैरी ने आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए शाही परिवार की सदस्यता छोड़ने की इच्छा जताई थी, जिस पर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने समर्थन भी जताया था। 
PunjabKesari
बकिंघम पैलेस के मुताबिक इस साल वंसत ऋतु में नई व्यवस्था लागू होने के बाद हैरी और मेगन के शाही परिवार का सक्रिय सदस्य का दर्जा भी खत्म हो जाएगा। वे केवल 'ड्यूक ऑफ ससेक्स' हैरी और 'डचेस ऑफ ससेक्स' मेगन के रूप में जाने जाएंगे। इसके अलावा वे दोनों शाही उपाधि 'हिज रॉयल हाइनेस' और 'हर रॉयल हाइनेस' का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हालांकि हैरी राजकुमार और ब्रिटिश शाही गद्दी के छठे वारिस बने रहेंगे। 
PunjabKesari
पैलेस ने बताया कि दंपती विंडसर कैसल स्थित घर की मरम्मत पर खर्च हुए करदाताओं के 24 लाख पाउंड की राशि भी वापस करेंगे। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'हमें खुशी है कि 'हमने' साथ मिलकर अपने पोते और उनके परिवार के लिए सृजनात्मक और सहयोगात्मक रास्ता तलाश कर लिया। हैरी, मेगन और अर्ची हमेशा मेरे परिवार को प्रिय सदस्य रहेंगे।' 
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!