पैगंबर कार्टून विवादः फ्रांस में मुस्लिम संगठनों पर छापे, 213 कट्टरपंथियों को देश से निकालने की तैया

Edited By Tanuja,Updated: 20 Oct, 2020 01:46 PM

prophet cartoon issue french police raid dozens of islamist groups

फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून को लेकर हुए विवाद में एक टीचर की इस्‍लामिक कट्टरपंंथियों द्वारा गला काटकर हत्‍या के बाद पुलिस ने ...

इंटरनेशनल डेस्कः फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून को लेकर हुए विवाद में एक टीचर की इस्‍लामिक कट्टरपंंथियों द्वारा गला काटकर हत्‍या के बाद जहां पुलिस ने जोरदार कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं  फ्रांस के कई शहरों में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और  प्रदर्शन किया। इनमें अधिकतर टीचर शामिल थे। । फ्रांसीसी टीचर की पिछले दिनों उग्रवादी की बेटी को पैगंबर मोहम्‍मद का कार्टून दिखाने पर गलाकर काटकर हत्‍या कर दी गई थी।  पुलिस ने कुछ ही देर बाद टीचर की हत्या करने वाले युवक को भी ढेर कर दिया था । शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या के बाद फ्रांस की पुलिस ने सोमवार को इस्लामिक संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का व्यापक अभियान छेड़ दिया।

PunjabKesari

अभियान के तहत तमाम जगहों पर छापेमारी की गई है और संदिग्ध विदेशियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस बीच फ्रांस के गृहमंत्री गेराल्‍ड दरमेनिन ने कहा है कि स्‍कूली छात्रा के पिता और कुख्‍यात इस्‍लामिक उग्रवादी ने फांसीसी टीचर के हत्‍या का आह्वान किया था। गृह मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर घृणास्पद पोस्ट करने वाले 50 संगठनों के लोग सरकार के निशाने पर हैं। इनके ऑनलाइन पोस्ट से संबंधित 80 मामलों में जांच शुरू कर दी गई हैं। सूत्रों के अनुसार कट्टरपंथी विचारधारा के 213 विदेशी लोगों को वापस उनके देश भेजने की तैयारी हो रही है। इनमें से 150 लोग जेल में हैं। ये सभी लोग सरकार की निगरानी सूची में हैं। टीचर पैटी की हत्या के मामले में अभी तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

PunjabKesari

पुलिस के रडार पर वे लोग भी हैं जिन्होंने पैटी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाया था। इन लोगों ने पैटी द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की पढ़ाई कराते समय पैगंबर मुहम्मद का कार्टून दिखाए जाने को गलत माना था। न्यायिक व्यवस्था से जुड़े सूत्र के अनुसार मोरक्को में जन्मा आब्देल हाकिम सेफरूई नाम का शख्स वर्षो से सोशल मीडिया पर मुस्लिमों के पक्ष में अभियान चलाकर फ्रांस सरकार पर दबाव बनाता आ रहा है। उल्‍लेखनीय है कि साल 2011 में पेरिस के नजदीक सेंट ओयून नाम के कस्बे में एक हाईस्कूल द्वारा मुस्लिम लड़कियों के पहनावे पर रोक लगाने पर आब्देल हाकिम सेफरूई ने उसके खिलाफ अभियान छेड़ दिया था। बाद में स्कूल को अपना फैसला वापस लेना पड़ा था। आब्देल पिछले 15 वर्षों से फ्रांसीसी खुफिया एजेंसियों की निगरानी सूची में है। इस बार उस पर भी कार्रवाई हो सकती है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!