म्यांमार में चीन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन, लोग बोले-तख्तापलट का असली अपराधी ड्रैगन

Edited By Tanuja,Updated: 13 Feb, 2021 10:05 AM

protest against china in myanmar people say dragon is real culprit of coup

म्यांमार में शुक्रवार को सैन्य तख्तापलट के खिलाफ सैंकड़ों लोगों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। यहा के नागरिकों का आरोप है कि चीन  तानाशाह जनरल मिन आंग हलिंग का समर्थन कर रहा है ...

इंटरनेशनल डेस्कः म्यांमार में शुक्रवार को सैन्य तख्तापलट के खिलाफ सैंकड़ों लोगों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। यहा के नागरिकों का आरोप है कि चीन  तानाशाह जनरल मिन आंग हलिंग का समर्थन कर रहा है और उनके देश में आशांति फैला रहा है।  प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तख चीन असली अपराधी है।  वह शांतिप्रिय देश के जीवन में अशांति पैदा कर रहा है।  एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "उन्होंने सेना को लोकतंत्र को दांव पर लगाने के लिए मजबूर किया है। " विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 

PunjabKesari

विरोध में समाज के सभी वर्ग शामिल हुए।  प्रदर्शन के दौरान  बैनरों  पर लिखा था, "सैन्य तानाशाह का समर्थन करना बंद करो। " इससे पहले लाखों लोगों ने म्यांमार में जनरल मिन आंग हलिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।  एक फरवरी को म्यांमार की सेना ने तख्तापलट किया और नवंबर 2020 के चुनावों में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए नेशनल लीग ऑफ़ डेमोक्रेसी (NLD) की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंका। 

PunjabKesari

म्यांमार में अशांति लाने के लिए नेपाल, हांगकांग और अन्य देशों ने भी चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि म्यांमार की सेना ने कई राजनीतिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, जिसमें स्टा काउंसलर आंग सान सू की और राष्ट्रपति विन म्यिंट भी शामिल थे।  इसके साथ ही एक साल की आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। 
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!