चीन ने परमाणु ऊर्जा संयंत्र में रिसाव की खबरों को खारिज किया

Edited By PTI News Agency,Updated: 15 Jun, 2021 05:54 PM

pti international story

बीजिंग, 15 जून (भाषा) चीन ने अपने एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र में रिसाव की खबरों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि आसपास के क्षेत्रों में कोई असामान्य पर्यावरणीय रेडियोधर्मी स्तर नहीं है और जनता की ‘‘सुरक्षा की गारंटी है।’’ सीएनएन की सोमवार की...

बीजिंग, 15 जून (भाषा) चीन ने अपने एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र में रिसाव की खबरों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि आसपास के क्षेत्रों में कोई असामान्य पर्यावरणीय रेडियोधर्मी स्तर नहीं है और जनता की ‘‘सुरक्षा की गारंटी है।’’ सीएनएन की सोमवार की खबर के मुताबिक, फ्रांसीसी कंपनी फ्रामोटोम ने अमेरिका के ऊर्जा विभाग को पत्र लिखकर ‘‘विकिरण संबंधी आसन्न खतरे के प्रति’’ आगाह किया था और चीन के अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने संयंत्र के बाहर विकिरण की स्वीकार्य सीमाओं को बढ़ाने का आरोप लगाया था ताकि संयंत्र को बंद नहीं करना पड़े। सीएनएन की इस खबर के बाद चीन की यह प्रतिक्रिया सामने आई है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें सक्षम अधिकारियों से अब तक मिली जानकारी के आधार पर, मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि ताइशन परमाणु ऊर्जा संयंत्र तकनीकी विशिष्टताओं की आवश्यकताओं को पूरा करता है और बिजली संयंत्र के आसपास के क्षेत्रों में कोई असामान्य पर्यावरणीय रेडियोधर्मी स्तर नहीं है, इसलिए सुरक्षा की गारंटी है।’’ झाओ ने कहा कि चीन परमाणु सुरक्षा को अत्यधिक महत्व देता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी परमाणु सुरक्षा नियामक प्रणाली को अपनी राष्ट्रीय परिस्थितियों और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप रखते हैं। इसके अलावा, परमाणु सुरक्षा प्रशासन परमाणु सुरक्षा नियामक संस्थानों के साथ घनिष्ठ सहयोग में काम कर रहा है।’’उन्होंने कहा कि आज तक चीनी परमाणु ऊर्जा स्टेशनों ने एक अच्छा परिचालन रिकॉर्ड बनाए रखा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!