Edited By PTI News Agency,Updated: 22 Jul, 2022 06:15 PM

इस्लामाबाद, 22 जुलाई (भाषा) शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के महासचिव राजदूत झांग मिंग जल्द इस्लामाबाद के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे, जहां वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को उज्बेकिस्तान में 15-16 सितंबर को होने वाले एससीओ के वार्षिक शिखर...
इस्लामाबाद, 22 जुलाई (भाषा) शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के महासचिव राजदूत झांग मिंग जल्द इस्लामाबाद के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे, जहां वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को उज्बेकिस्तान में 15-16 सितंबर को होने वाले एससीओ के वार्षिक शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करेंगे। शुक्रवार को प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
अखबार ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, मिंग अपने तीन दिवसीय दौरे पर बीजिंग स्थित एससीओ सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगे।
मिंग की प्रस्तावित यात्रा पर टिप्पणी करते हुए पाक विदेश मंत्रालय ने कहा, “एससीओ महासचिव की यात्रा पाकिस्तान को एससीओ सचिवालय के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी। इस दौरान पाकिस्तान साझा क्षेत्रीय सुरक्षा एवं आर्थिक लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में एससीओ तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने दृष्टिकोण तथा प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालेगा।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद दौरे पर मिंग पाकिस्तान के विदेश मंत्री, उद्योग मंत्री, जलवायु परिवर्तन मंत्री, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री और समुद्री मामलों के मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज इस्लामाबाद (आईएसएसआई) में एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, मिंग प्रधानमंत्री शरीफ को समरकंद में प्रस्तावित एससीओ के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी आमंत्रित करेंगे।
रिपोर्ट में उज्बेकिस्तान में शरीफ और उनके भारतीय समकक्ष के बीच अप्रत्याशित मुलाकात होने की भी संभावना जताई गई है।
एससीओ आठ सदस्यीय आर्थिक एवं सुरक्षा संगठन है, जिसे उत्तर एटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का जवाब माना जाता है। हाल के वर्षों में यह एक प्रमुख अंतरक्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठन बनकर उभरा है। भारत और पाकिस्तान साल 2017 में इसके स्थाई सदस्य बने थे।
रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने 2001 में शंघाई में एक सम्मेलन के दौरान एससीओ की स्थापना की थी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।