Edited By PTI News Agency,Updated: 09 Feb, 2023 10:03 AM

वाशिंगटन, नौ फरवरी (भाषा) भारतीय अमेरिकी सांसद एमी बेरा को प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की उस प्रमुख उपसमिति का ‘रैंकिंग सदस्य’ चुना गया है जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र से जुड़े मामलों को देखती है।
वाशिंगटन, नौ फरवरी (भाषा) भारतीय अमेरिकी सांसद एमी बेरा को प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की उस प्रमुख उपसमिति का ‘रैंकिंग सदस्य’ चुना गया है जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र से जुड़े मामलों को देखती है।
बेरा (57) पिछले साल कैलिफोर्निया के छठे कांग्रेशनल जिले से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पुन: निर्वाचित हुए थे। वह सदन में सबसे वरिष्ठ भारतीय अमेरिकी सांसद हैं। अमेरिका की 118वीं कांग्रेस के निचले सदन में इस समय पांच भारतीय अमेरिकी सांसद है।
इससे पहले बेरा ने 117वीं कांग्रेस में एशिया, प्रशांत, मध्य एशिया और परमाणु अप्रसार संबंधी मामलों से जुड़ी उपसमिति की अध्यक्षता की थी। इस दौरान उन्होंने हिंद प्रशांत में सहयोगियों और साझेदारों के साथ अमेरिकी संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों की अगुवाई की थी।
बेरा ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘ मुझे गर्व है कि हिंद-प्रशांत मामलों संबंधी उपसमिति के रैंकिंग सदस्य के रूप में प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति में मैं नेतृत्व करता रहूंगा। हिंद-प्रशांत हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक हितों और मूल्यों के लिए दुनिया के लिए बेहद अहम क्षेत्र बना हुआ है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।