यूक्रेन पर पुतिन का कड़ा रुख बरकार, कहा- सरकार रहने तक जारी रहेगा युद्ध

Edited By Tanuja,Updated: 02 Dec, 2018 05:47 PM

putin says war will continue as long as ukraine government stays

जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा बैठक से इंकार पर भड़के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने  शनिवार को कहा कि यूक्रेन में जब तक वर्तमान सरकार सत्ता में है...

मॉस्कोः  जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा बैठक से इंकार पर भड़के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने  शनिवार को कहा कि यूक्रेन में जब तक वर्तमान सरकार सत्ता में है, तब तक संघर्ष समाप्त होने की कोई सूरत नहीं है। पुतिन ने अर्जेंटीना में जी20 शिखर सम्मेलन की समाप्ति पर कहा, 'यूक्रेन के वर्तमान प्राधिकार को संघर्ष समाप्त करने में कोई दिलचस्पी नहीं है खासतौर पर शांतिपूर्ण तरीके से।' रूसी नेता ने कहा कि जब तक वे सत्ता में हैं युद्ध जारी रहेगा। PunjabKesariगौरतलब है कि चार वर्ष पहले यूक्रेन की सरकार के खिलाफ रूसी अलगावादियों के संघर्ष में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं। इनमें से एक तिहाई आम नागरिक हैं। इस संघर्ष से पश्चिमी देशों के साथ रूस के रिश्ते संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं। इन देशों का आरोप हैं कि क्रीमिया पर कब्जे के कारण 2014 में संघर्ष शुरू हुआ। भारी सैन्य खर्चों तथा अलगाववादियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में अहम उद्योगों को नुकसान पहुंचने से यूक्रेन की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।
PunjabKesari
रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन की आर्थिक समस्याओं को खारिज करते हुए कहा कि युद्ध में आर्थिक समस्याओं का हवाला देना हमेशा आसान होता है। इससे पहले पुतिन ने अमेरिका के साथ भविष्य में किसी भी प्रकार की बातचीत की संभावना से इंकार कर दिया।पुतिन का यह कदम ट्रंप के उस फैसले के बाद आया जिसमें ट्रंप ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान पुतिन के साथ बैठक के लिए मना कर दिया था। क्रेमलिन (रूस) ने कहा था कि जी 20 शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता रद्द करने का अमेरिका के राष्ट्रीय डोनाल्ड ट्रंप का फैसला अफसोसजनक है।
PunjabKesari
पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने रूसी समाचार एजेंसियों को बताया, कि हमें अफसोस है कि अमेरिकी प्रशासन ने बातचीत रद्द कर दी।बता दें कि बीते 25 नवंबर को क्रिमियाई प्रायद्वीप में रूसी सैनिकों ने कथित रूप से रूसी क्षेत्र अजोव सागर में प्रवेश करने के बाद यूक्रेन की नौसेना के जहाजों पर हमला कर उन्हें कब्जे में ले लिया था। जिसके बाद ट्रंप ने पुतिन ने कहा कि मैं पुतिन से नहीं मिलूंगा क्योंकि उनकी सेना द्वारा कब्जे में लिए गए जहाज और यूक्रेन के 24 नाविकों को अब तक वापस नहीं भेजा गया है।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!