प्रिंस हैरी और मेगन के फैसले से टेंशन में शाही परिवार, ब्रिटिश क्वीन ने बुलाई आपात बैठक

Edited By Tanuja,Updated: 13 Jan, 2020 01:36 PM

queen calls crisis meeting with harry meghan over royal role issue

ब्रिटेन के ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्केल के महत्वपूर्ण शाही पद छोड़ने की घोषणा के राजपरिवार सकते में है...

 

लंदनः ब्रिटेन के ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्केल के महत्वपूर्ण शाही पद छोड़ने की घोषणा के राजपरिवार सकते में है। इसी के चलते महारानी एलिजाबेथ (93) द्वितीय ने सोमवार 13 जनवरी को नॉरफोक के शैनड्रिंघम एस्टेट में प्रिंस हैरी को मिलने के लिए बुलाया है जिससे उनकी और पत्नी मेगन मर्केल की आगामी भूमिका पर चर्चा की जा सके। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब हैरी और मेगन ने यह घोषणा कर सभी को चौंका दिया कि वे ब्रिटिश राजपरिवार की भूमिका से अलग हो रहे हैं।

 

ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी, उनके भाई ड्यूक ऑफ कैंब्रिज युवराज विलियम और उनके पिता प्रिंस ऑफ वेल्स चार्ल्स को इस बैठक में आमंत्रित किया गया है जबकि मेगन के इस चर्चा में कनाडा से फोन पर जुड़ने की उम्मीद है। मेगन अपने आठ महीने के बेटे आर्ची के साथ कनाडा में हैं। इस बैठक को 'शैनड्रिंघम समिट कहा जा रहा है। यह प्रिंस हैरी के शाही भूमिका से अलग होने का ऐलान करने के बाद पहला मौका होगा जब महारानी की उनसे आमने-सामने मुलाकात होगी। शाही दंपति द्वारा बुधवार 8 जनवरी को इस आशय की घोषणा करने कि वो शाही भूमिका से “पीछे हटने” के इच्छुक हैं और अपना वक्त ब्रिटेन व उत्तर अमेरिका के बीच व्यतीत करना चाहते हैं तथा “आर्थिक रूप से स्वतंत्र” बनना चाहते हैं।

 

खबर में कहा गया कि ऐसी उम्मीद है कि यह बातचीत वह “अगला कदम” तय करेगी जिससे शाही परिवार के साथ दंपति के नए रिश्ते को परिभाषित किया जा सके। यह महारानी की उस इच्छा के अनुरूप है जो जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाना चाहती हैं। इसमें कहा गया कि इस बातचीत के दौरान सुलझाने के लिए कई “मुश्किल चुनौतियां” हैं। यह बैठक उन प्रस्तावों पर परिवार द्वारा चर्चा का एक अवसर भी होगा जो राजमहल के पदाधिकारियों और ब्रिटिश व कनाडाई सरकार के प्रतिनिधियों के बीच हुए विमर्श के बाद तैयार किए गए हैं।

 

ये प्रस्ताव इस संदर्भ में हैं कि मेगन (38) और हैरी (35) कैसे शाही परिवार से अलगाव के बाद अपनी नई “प्रगतिशील” भूमिका तैयार करेंगे। बैठक में हैरी और मेगन के शाही पदों पर भी चर्चा होगी और कैसे उन्हें तैयार किया जाएगा, उन्हें सार्वजनिक कोष से संप्रभु अनुदान में कटौती के बाद महारानी और प्रिंस चार्ल्स से कितना धन मिल सकता है, और दंपति को किन कारोबारी सौदों की इजाजत होगी। इस बैठक में सहायकों और निजी सचिवों द्वारा तैयार कई लिखित प्रस्तावों का मसौदा हैरी के समक्ष पेश किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!