ब्रिटेन रॉयल एयरफोर्स के 100 साल पूरे, शाही परिवार ने देखे विमानों के करतब (pics)

Edited By Tanuja,Updated: 11 Jul, 2018 03:13 PM

raf 100 flypast queen smiles with joy as red arrows fly overhead

मंगलवार 10 जुलाई को ब्रिटेन का शाही हवाई दस्ता 100 साल का हो गया। दस्ते की शताब्दी दौरान आयोजित कार्यक्रम दौरान अलग-अलग दौर के 100 से ज्यादा जेट, हेलिकॉप्टर और हवाई जहाजों ने उड़ान भरी। क्वीन एलिजाबेथ II ने शाही बालकनी से फ्लाईपास्ट की सलामी ली...

लंदनः मंगलवार 10 जुलाई को ब्रिटेन का शाही हवाई दस्ता 100 साल का हो गया। दस्ते की शताब्दी दौरान आयोजित कार्यक्रम दौरान अलग-अलग दौर के 100 से ज्यादा जेट, हेलिकॉप्टर और हवाई जहाजों ने उड़ान भरी। क्वीन एलिजाबेथ II ने शाही बालकनी से फ्लाईपास्ट की सलामी ली। PunjabKesariइस मौके पर प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला पार्कर बाउल्स, प्रिंस विलियम-केट मिडलटन और प्रिंस हैरी-मेगन मर्केल मौजूद थे। करीब 70 हजार लोगों ने विमानों के करतब देखे।

PunjabKesariशाही वायु सेना के इस हवाई मार्च में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल किए गए स्पिटफायर और लेंकास्टर बॉम्बर जैसे विमानों ने भी करतब दिखाए। PunjabKesari
वहीं अत्याधुनिक स्टील्थ फाइटर एफ-35 ने पहली बार सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई। प्यूमा, चिनूक, जूनो और जुपिटर हेलिकॉप्टर भी हवाई मार्च में शामिल हुए। इस हवाई मार्च में कुल 22 जेट शामिल किए गए थे। 

PunjabKesariएलिजाबेथ ने अपनी स्पीच में कहा, "मुझे ब्रिटेन की जंग (बैटल ऑफ ब्रिटेन) याद है। हम कभी भी उस साहस और कुर्बानी को भूल नहीं पाएंगे। मेरे पिता जॉर्ज VI शाही परिवार के पहले सदस्य थे जिन्होंने शाही हवाई दस्ते के पायलट के लिए क्वालिफाई किया।"PunjabKesariशाही परिवार के सदस्यों ने रॉयल एयरफोर्स के पूर्व सदस्यों और उनके परिवारों से भी मुलाकात की। फ्लाईपास्ट देखने के लिए माल्टा से अपने भाई और पिता के साथ आईं डायना नाम की महिला ने कहा कि ये काफी शानदार था।PunjabKesariमैं इसे कभी नहीं भूल पाऊंगी। रॉयल एयरफोर्स यूनाइटेड किंगडम का जंगी विमान बेड़ा है। पहले विश्व युद्ध के बाद 1 अप्रैल 1918 को इसका गठन हुआ था। ये दुनिया की सबसे पुरानी एयरफोर्स है। द्वितीय विश्व युद्ध में इसका अहम योगदान रहा है। PunjabKesari

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!