भारत में राफेल की एंट्री से घबराया चीन, युद्धपोत पर बढ़ाई J-15 की क्षमता

Edited By Yaspal,Updated: 29 Jul, 2020 10:38 PM

rafale s entry into india alarmed china capacity of j 15 increased on warship

भारतीय वायुसेना को लंबे वक्त से एक मल्टीरोल फाइटर जेट का इंतजार था, जो आज पूरा हो गया। राफेल फाइटर जेट की पहली खेप आज भारत पहुंच गई है। फ्रांस से पांच राफेल विमान बुधवार को भारत के अंबाला एयरबेस पर लैंड किए। भारत में राफेल की लैंडिंग से चीन इतना...

इंटरनेशनल डेस्कः भारतीय वायुसेना को लंबे वक्त से एक मल्टीरोल फाइटर जेट का इंतजार था, जो आज पूरा हो गया। राफेल फाइटर जेट की पहली खेप आज भारत पहुंच गई है। फ्रांस से पांच राफेल विमान बुधवार को भारत के अंबाला एयरबेस पर लैंड किए। भारत में राफेल की लैंडिंग से चीन इतना घबरा गया है कि उसने तुरंत युद्धपोत पर तैनात फाइटर जेट्स की क्षमता को बढ़ा दिया है। फाइटर जेट्स की क्षमता बढ़ाने से अब चीन रात में भी हमला करने में सक्षम हो गया है।

स्पुतनिक न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, “ चीन ने अपने दो युद्धपोत पर तैनात फाइटर जेट्स की क्षमता को बढ़ा दिया है। चीन ने लड़ाकू विमान जे-15 को अपग्रेड किया है। ये फाइटर जेट रात में रीफ्यूलिंग करने में सक्षम है। इसे बडी रीफ्यूलिंग कैपेबिलिटी भी कहा जाता है। क्योंकि J-15 फाइटर जेट, दूसरे जे-15 फाइटर जेट को आसमान में ही ईंधन देने में सक्षम है। इस क्षमता को विकसित करने के बाद अब चीन 24 घंटे किसी भी समय हमला करने के लिए तैयार हो गया है।
PunjabKesari
बता दें कि चीन ने हाल ही में इस फाइट जेट में तकनीक को विकसित करने के लिए कुछ बदलाव किए हैं। इसके बाद ही चीन ने अपने युद्धपोत लियाओनिंग और शैनडोंग पर तैनात जे-15 को अपग्रेड कर लिया है। ग्लोबल टाइम्स में एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएलए नेवल मिलिट्री स्टडीज रिसर्च इंस्टीट्यूट के रक्षा विशेषज्ञ झांग जुंशी ने बताया कि अब चीन के जे-15 फाइटर विमान अन्य जे-15 फाइटर विमान से किसी भी मौसम में ईंधन भर सकता है। रात में ईंधन भरने की क्षमता विकसित करना एक बड़ी उपलब्धि है।

इन युद्धपोत का इस्तेमाल करता है चीन
गौरतलब है कि चीन के युद्धपोत लियाओनिंग और शैनडोंग जे-15 लड़ाकू विमान की लैंडिंग और टेकऑफ के लिए जंप रैक डेक्स हैं। वह कैटापॉल्ट जैसी पुरानी तकनीक का उपयोग नहीं करता। इससे लड़ाकू विमान को उड़ने और लैडिंग में ज्यादा मदद मिलती है। उधर भारतीय नौसेना ने गलवान घाटी में 15 जून को हिंसक झड़पों में भारत के 20 जवानों की शहादत के बाद बढ़ते तनाव के बीच हिंद महासागर क्षेत्र में युद्धपोत और पनडुब्बियों को बड़ी संख्या में तैनात किया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!