मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री के ठिकानों पर हुई छापेमारी, 3 करोड़ डॉलर जब्त

Edited By Isha,Updated: 25 May, 2018 04:51 PM

raid on the premises of former prime minister of malaysia seized 30 million

सत्ता से बेदखल किए गए मलेशियाई नेता नजीब रज्जाक के ऊपर मंडरा रहे भ्रष्टाचार के मामलों की जांच में पुलिस ने आज एक आलीशान अपार्टमेंट पर छापेमारी के दौरान करीब तीन करोड़ डॉलर नकद जब्त किए।

कुआलालाम्पुरः सत्ता से बेदखल किए गए मलेशियाई नेता नजीब रज्जाक पर लगे भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रही पुलिस ने आज कहा कि आलीशान अपार्टमेंट्स पर छापेमारी के दौरान उसने 400 हैंडबैग और करीब तीन करोड़ डॉलर नकद जब्त किए। यहां दो अपार्टमेंट्स में पैसे , ढेरों बैग, घडिय़ां और आभूषण मिले। पिछले हफ्ते नजीब के घर समेत कुछ 12 ठिकानों की पुलिस ने धन की हेराफेरी संबंधी एक घोटाले के सिलसिले में तलाशी ली थी।

सत्ता में छह दशक से अधिक समय तक रहने के बाद नजीब की गठबंधन सरकार 9 मई को हुए चुनाव में सत्ता से बाहर हुई। इस गठबंधन सरकार को नजीब के राजनीतिक मार्गदर्शक महातिर मोहम्मद की अध्यक्षता वाले एक सुधारवादी गठबंधन ने हराया था। नजीब पर भ्रष्टाचार के आरोपों को ही उनकी हार की मुख्य वजह माना जा रहा है। उन पर, उनके मित्रों और परिवार पर 1 एमडीबी निधि से अरबों डॉलर की लूट का आरोप है। जब्त सामन में क्या क्या चीजें हैं और वे कितने मूल्य की है। इसे लेकर काफी अटकलें लग रही थीं क्योंकि उन्हें ले जाने के लिए कथित रुप से पांच ट्रक लाए गए थे।

पुलिस के वाणिज्यिक अपराध विभाग के प्रमुख अमर सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कहा, ‘‘26 मुद्राए हैं, कल तक जब्त राशि 2.86 डालर है। ये पैसे एक अपार्टमेंट में 35 बैगों में रखे थे। एक अन्य स्थान पर मिले 37 बैगों में घडिय़ां, गहने थे। डिजायइनर हैंडबैगों से भरे 284 बक्से भी मिले। पुलिस ने उसी परिसर के एक अन्य अपार्टमेंट से भी करीब 150 हैंडबैग जब्त किये जहां नजीब की बेटी रह रही हैं।  इस बीच, नजीब की पराजित पार्टी यूनाइटेड मलयस नेशनल ओर्गनाइजेशन ने कहा कि जब्त नकद पार्टी का चंदा है जिसे अपदस्थ नेता पार्टी को लौटाना चाहते थे।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!