महात्मा गांधी की दस्तखत वाली दुर्लभ तस्वीर 41 हजार डॉलर में नीलाम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Mar, 2018 05:05 PM

rare picture of mahatma gandhi s signature auctioned for 41 thousand dollars

मदन मोहन मालवीय के साथ चलते हुए महात्मा गांधी की एक दुर्लभ तस्वीर अमेरिका में एक नीलामी में 41,806 डॉलर में बिकी है। उम्मीद की जा रही है कि गांधीजी के हस्ताक्षर वाली यह तस्वीर अपेक्षित राशि से

बोस्टनः मदन मोहन मालवीय के साथ चलते हुए महात्मा गांधी की एक दुर्लभ तस्वीर अमेरिका में एक नीलामी में 41,806 डॉलर में बिकी है। उम्मीद की जा रही है कि गांधीजी के हस्ताक्षर वाली यह तस्वीर अपेक्षित राशि से चार गुना से अधिक कीमत में बिकी है।  लंदन में सितंबर 1931 में भारत के गोलमेज सम्मेलन के दूसरे सत्र के बाद यह तस्वीर ली गयी थी जिसमें फाउंटेन पैन से च्एम के गांधीज् दस्तखत हैं। तस्वीर के पीछे की तरफ एसोसिएटिड प्रेस ऑफ ग्रेट ब्रिटेन की कॉपीराइट की दो मुहर लगी हैं और इसमें मालवीय का भी उल्लेख करते हुए इसे संग्रहित करने वालों की टिप्पणी है जिसमें तारीख लिखी है।

अमरीकी नीलामीघर आर आर ऑक्शन के अनुसार तस्वीर उस जमाने की है जब गांधीजी दांये अंगूठे में दर्द से पीड़ित थे और बायें हाथ से लिखते थे। उन्होंने आठ अगस्त से 19 दिसंबर, 1931 तक ऐसा किया। शुरूआत में तस्वीर १० हजार डॉलर में बिकने की उम्मीद की जा रही थी। आर आर ऑक्शन के कार्यकारी उपाध्यक्ष बॉबी लिविंगस्टन ने कहा, हमें इस बात से कोई हैरानी नहीं है कि २०वीं सदी के इस महापुरुष का प्रभाव आज भी है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!