अमेरिका के जंगल में मिला अजीबोगरीब सांप, तस्वीरें हो रहीं वायरल

Edited By Tanuja,Updated: 07 Sep, 2019 10:13 AM

rare two headed snake nicknamed  double dave  is found in usa

अमेरिका के जंगल में एक अजीबोगरीब सांप देखकर एक शख्स के होश उड़ गए। न्यूजर्सी में पर्यावरण सलाहकार को जगंल में घूमते एक दो मुंह वाला सांप मिला जिसकी ...

न्यूयार्कः अमेरिका के जंगल में एक अजीबोगरीब सांप देखकर एक शख्स के होश उड़ गए। न्यूजर्सी में पर्यावरण सलाहकार को जगंल में घूमते एक दो मुंह वाला सांप मिला जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सांप को दो लोगों ने पकड़ा था जो बर्लिंगटन काउंटी में हर्पेटोलॉजिकल एसोसिएट्स के लिए काम करते हैं।

PunjabKesari

अब इस सांप का नाम डेव रखा गया है क्योंकि इसी नाम के शख्स ने इस सांप को पकड़ा था। इसलिए इस सांप का नाम डबल डेव रखा है। ये दिखने में बड़ा ही अजीबोगरीब है। इस सांप के दो सिर, चार आंख और दो जुबना है . लेकिन बॉडी एक है। सांप को ढूंढने वालों में से एक पर्यावरण सलाहकार डेव शेंडलर ने कहा- 'सांप के लिए जंगल में जीना काफी मुश्किल है।'

PunjabKesari

डेव शेंडलर ने बताया कि दो सिर होने के कारण सांप काफी धीरे चलते हैं। जानवर उनका आसानी से शिकार बना सकते हैं।ये 8 से 10 इंच लंबा सांप है। इस सांप को रखने के लिए स्पेशल परमिशन लेनी होगी जिसके बाद ही इस पर स्टडी हो पाएगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!