ग्राहकों की संख्या बढ़ा-चढ़ाकर बताने वाले भारतवंशी ने किया समझौता

Edited By Tanuja,Updated: 26 Aug, 2018 12:00 PM

ravichandran who gave wrong information to customers compromised

अमरीका में ग्राहकों के बारे में गलत जानकारी देना एक भारतवंशी अधिकारी को भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार भारतीय मूल के एक वरिष्ठ अधिकारी हरि रविचंद्रन ने अमरीका की सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) को एक कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़ा-चढ़ाकर...

वॉशिंगटनः अमरीका में ग्राहकों के बारे में गलत जानकारी देना एक भारतवंशी अधिकारी को भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार भारतीय मूल के एक वरिष्ठ अधिकारी हरि रविचंद्रन ने अमरीका की सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को एक कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़ा-चढ़ाकर बताई थी । इस मामले में अब हरि रविचंद्रन ने समझौता कर लिया है। एक अन्य भारतवंशी को इसी तरह की गलत जानकारी देने के लिए आरोपी बनाया गया है।

SEC ने कहा कि वेब होस्टिंग कंपनी ‘एंड्यूरेंस इंटरनेशनल ग्रुप होल्डिंग्स’ के पूर्व सीईओ और ‘वरुणा इलावाला’ के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी रविचंद्रन ने जानबूझकर मैसाचुसेट्स की ऑनलाइन मार्केंटिंग कंपनी के ग्राहकों के संबंध में बढ़ा-चढ़ाकर आंकड़े पेश किए थे। रविचंद्रन ने 1997 में एंड्यूरेंस को स्थापित किया था। SEC ने कोर्ट में ‘कांसटैंट कांट्रैक्ट’ के पूर्व  CFO हरप्रीत ग्रेवान के खिलाफ निवेशकों से अपनी धीमी वृद्धि दर छिपाने और सार्वजनिक रूप से अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ा-चढ़ाकर बताने की शिकायत दर्ज की है। ‘एंड्यूरेंस इंटरनेशनल ग्रुप होल्डिंग्स’ ने 2016 में ‘कांसटैंट कांट्रैक्ट’ का अधिग्रहण कर लिया था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!