मध्य अफ्रीकी गणराज्य (सीएआर) के ग्रिमारी के नजदीक हथियारबंद विद्रोहियों के दो हमलों में कम से कम एक शांतिरक्षक की मौत हो गई तथा ...
इंटरनेशनल डेस्कः मध्य अफ्रीकी गणराज्य (सीएआर) के ग्रिमारी के नजदीक हथियारबंद विद्रोहियों के दो हमलों में कम से कम एक शांतिरक्षक की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। देश के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने इसकी जानकारी दी ।
मिशन ने बताया कि ये हमले शुक्रवार को हुए जब बुरुंडी और बांग्लादेश के शांतिरक्षक बांगुई से लगभग 200 किमी दूर स्थित ग्रिमारी के नजदीक सुरक्षा अभियान चला रहे थे।
मिशन ने एक वक्तव्य में बताया कि हमले में बुरुंडी के एक शांतिरक्षक की मौत हो गई तथा बांग्लादेश के दो शांतिरक्षक घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है। बीते कुछ हफ्तों से यहां हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं जिनके चलते 60,000 से अधिक लोग देश से पलायन कर गए हैं ।
अमेरिका ने क्यूबा मंत्रालय और उसके प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल पर लगाए प्रतिबंध
NEXT STORY