तारे के धमाके से खत्म हो सकती है ग्रहों पर जीवन की संभावना

Edited By Tanuja,Updated: 20 Oct, 2018 03:09 PM

red dwarf blasts off a superflare any life on its planets

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के  वैज्ञानिकों ने हबल टेलीस्कोप की मदद से पता लगाया है कि कुछ तारों पर होने वाला भीषण विस्फोट (सुपर फ्लेयर) उसकी परिक्रमा कर रहे ग्रहों के वायुमंडल को प्रभावित करता है...

लॉसएंजलिसः अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के  वैज्ञानिकों ने हबल टेलीस्कोप की मदद से पता लगाया है कि कुछ तारों पर होने वाला भीषण विस्फोट (सुपर फ्लेयर) उसकी परिक्रमा कर रहे ग्रहों के वायुमंडल को प्रभावित करता है। इससे ग्रह पर जीवन की संभावना खत्म हो सकती है।। उनके मुताबिक, इन विस्फोटों की ऊर्जा सूर्य पर होने वाले विस्फोट से भी 10 हजार गुना ज्यादा होती है।PunjabKesariबता दें कि हबल टेलीस्कोप ‘हैबिटेबल जोन एंड एम ड्वॉर्फ एक्टिविटी एक्रौस टाइम’ नामक प्रोग्राम के तहत उन तारों का अध्ययन कर रहा है। यह अध्ययन द एस्ट्रोफिजिकल नामक जर्नल में प्रकाशित किया गया है। इसमें बताया गया है कि ‘एम ड्वॉर्फ’ या रेड ड्वॉर्फ तारे आकाश गंगा में अत्यधिक मात्रा में मौजूद सबसे छोटे और सबसे अधिक दिन जीवित रहने वाले तारे हैं। इन तारों पर होने वाले विस्फोट से निकलने वाली पराबैंगनी किरणें तीव्र चुंबकीय क्षेत्र के कारण सूर्य जैसे तारों से काफी चमकीली होती हैं।

PunjabKesariवैज्ञानिकों ने यह भी पाया कि केवल चार करोड़ वर्ष पुराने तारों का सुपर फ्लेयर उनसे अधिक पुराने तारों के मुकाबले 100 से एक हजार गुना अधिक तीव्र होता है। हमारी आकाशगंगा में तीन- चौथाई एम ड्वॉर्फ तारे हैं। जीवन की संभावना वाले ज्यादातर ग्रह भी इन्हीं तारों की परिक्रमा कर रहे हैं। सूर्य के सबसे नजदीक मौजूद प्रॉक्सीमा सेनटाउरी नाम के तारे के पास पृथ्वी के बराबर आकार वाला ग्रह है। यह ग्रह तारे से ठीक उतनी ही दूरी पर मौजूद है जहां जीवन की संभावना सबसे अधिक होती है। PunjabKesari
खगोलविदों का कहना है कि तारों पर होने वाले विस्फोट ग्रहों के वायुमंडल को प्रभावित करते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि इससे वहां पर जीवन की संभावना पूरी तरह खत्म हो जाए। शोधकर्ता पार्क लॉयड ने कहा, ‘संभवत: उन ग्रहों का जीवन हमारे अनुमान से अलग हो। विस्फोट से नष्ट हुए उनके वायुमंडल को फिर से ठीक करने की भी अलग प्रक्रिया हो सकती है।’
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!