लाल, सफेद और नीले रंगों से जगमगाया वल्र्ड ट्रेड सेंटर

Edited By ,Updated: 14 Nov, 2015 09:06 PM

red white and blue colors glossed world trade centre

पेरिस में हमले में कम से कम 120 लोगों के मारे जाने के बाद न्यूयॉर्क ने फ्रांस के साथ एकजुटता दिखाते हुए अमेरिका की सबसे उंची इमारत वल्र्ड ट्रेड सेंटर को लाल, सफेद और नीले रंग से रोशन किया है।

न्यूयॉर्क: पेरिस में हमले में कम से कम 120 लोगों के मारे जाने के बाद न्यूयॉर्क ने फ्रांस के साथ एकजुटता दिखाते हुए अमेरिका की सबसे उंची इमारत वल्र्ड ट्रेड सेंटर को लाल, सफेद और नीले रंग से रोशन किया है। वल्र्ड ट्रेड सेंटर को इन तीन रंगों से प्रकाशित करना फ्रांस के लिए अमेरिका की दोस्ती और समर्थन का मजबूत प्रतीक है। 
 
वल्र्ड ट्रेट सेंटर को न्यूयॉर्क में 9.11 हमले वाली जगह पर बनाया गया है। इसका 124 मीटर शिखर इतना बड़ा है कि इसे अमेरिका के सबसे बड़े शहर में अधिकतर जगहों से और न्यूजर्सी में हडसन नदी के पार से देखा जा सकता है। गर्वनर एंड्रयू कुआेमो ने कहा, ‘‘आज, और आने वाले दिनों में, न्यूयॉर्क वल्र्ड ट्रेड सेंटर को नीला, सफेद और लाल रंग से रोशन करेगा क्योंकि हम एकजुटता दिखाते हुए फ्रांस के लोगों के साथ खड़े हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘हम मारे गये लोगों के लिए शोक में शामिल हैं और उन लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो घायल हैं या जिन्होंने अपने प्रियजन खो दिये हैं। हम एक स्वतंत्र और शांतिपूर्ण दुनिया की हमारी प्रतिबद्धता के लिए उन लोगों के साथ खड़े रहेंगे।’’

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!