सीनेट में भी चमकी ट्रंप की किस्मत ! रिपब्लिकन पार्टी ने 4 वर्षों में पहली बार बहुमत हासिल किया

Edited By Tanuja,Updated: 06 Nov, 2024 11:57 AM

republicans takes senate majority for first time in 4 years

इस बार अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की किस्मत खूब साथ दे रही  है। उनकी  रिपब्लिकन पार्टी ने मंगलवार देर रात अमेरिकी सीनेट में बहुमत...

Washington: इस बार अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की किस्मत खूब साथ दे रही  है। उनकी  रिपब्लिकन पार्टी ने मंगलवार देर रात अमेरिकी सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया। पार्टी ने अपनी सीटों पर जीत के क्रम को दोहराते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के कब्जे वाली कई सीटों पर जीत हासिल कर चार साल में पहली बार सीनेट में अपना दबदबा बढ़ा लिया। नेब्रास्का में रिपब्लिकन पार्टी की अप्रत्याशित जीत ने उसे शीर्ष पर पहुंचा दिया। मौजूदा रिपब्लिकन सीनेटर डेब फिशर ने निर्दलीय नवोदित नेता डैन ओसबोर्न से आश्चर्यजनक रूप से मजबूत चुनौती का सामना किया।

ये भी पढ़ेंः-अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: मंगेतर के मतदान न करने पर युवती ने तोड़ी सगाई, सोशल मीडिया पर लिखा...

सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी को जो थोड़ा बहुत बहुमत प्राप्त था, उसे बचाने वे नाकाम रहे और पूरा आंकड़ा रिपब्लिकन पार्टी के पक्ष में जाते दिखा। रात में ही रिपब्लिकन पार्टी ने वेस्ट वर्जीनिया में एक सीट जीत ली, जिसमें जिम जस्टिस चुनाव जीत गए। उन्होंने आसानी से सेवानिवृत्त सीनेटर जो मैनचिन का स्थान ले लिया। वहीं, टेक्सास के रिपब्लिकन नेता टेड क्रूज और फ्लोरिडा के रिक स्कॉट को हटाने के डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रयास विफल हो गए।

ये भी पढ़ेंः-US Presidential Election Update: चुनाव मतगणना में जीत की ओर ट्रंप,  टूट रहा कमला हैरिस का सपना, जानें परिणाम
 

कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में प्रतिनिधि सभा और सीनेट के लिए होने वाले चुनाव यह निर्धारित करेंगे कि किस पार्टी के पास बहुमत है और राष्ट्रपति के एजेंडे को आगे बढ़ाने या रोकने की शक्ति किस सदन के पास है या फिर व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय एवं आवास) को क्या विभाजित सदन का सामना करना पड़ेगा। अब ध्यान डेमोक्रेटिक पार्टी के वर्चस्व वाले राज्यों पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन पर केंद्रित है, जहां डेमोक्रेटिक पार्टी सीनेट पर अपनी बची हुई पकड़ को बचाने की जद्दोजहद में है।  

PunjabKesari

डेमोक्रेट रो खन्ना कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में प्रतिनिधि सभा के लिए चुनाव जीते
डेमोक्रेटिक पार्टी के रो खन्ना कैलिफोर्निया में अपने प्रतिनिधित्व वाली सीट से बुधवार को एक बार फिर जीत गए। खन्ना ने रिपब्लिकन पार्टी की अनीता चेन को डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ माने जाने वाले 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में आसानी से शिकस्त दी। खन्ना पहली बार 2016 में अमेरिकी सदन के लिए चुने गए थे, जब उन्होंने मौजूदा प्रतिनिधि माइक होंडा को हराया था, जो डेमोक्रेटिक पार्टी के एक अन्य सदस्य हैं। खन्ना ने प्रतिनिधि सभा में सशस्त्र सेवा समिति और निरीक्षण एवं जवाबदेही समिति में सेवा दी है। 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में सैन फ्रांसिस्को के दक्षिण में सिलिकॉन वैली के कुछ हिस्से शामिल हैं और यह 1990 से डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए एक सुरक्षित सीट रही है। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!